ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगतिमान से उछला पत्थर प्लेटफार्म की स्टॉल पर लगा, शीशा टूटा, बाल-बाल बचे यात्री और दुकानदार

गतिमान से उछला पत्थर प्लेटफार्म की स्टॉल पर लगा, शीशा टूटा, बाल-बाल बचे यात्री और दुकानदार

गतिमान एक्सप्रेस से उछले पत्थर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो स्थित एक स्टील पर आकर लगा। इससे स्टॉल का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्र है कि इस घटना में स्टॉल पर मौजूद दुकानदार और...

गतिमान से उछला पत्थर प्लेटफार्म की स्टॉल पर लगा, शीशा टूटा, बाल-बाल बचे यात्री और दुकानदार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 25 Sep 2018 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन से मंगलवार को गुजर रही गतिमान एक्सप्रेस से अचानक उछला पत्थर प्लेटफार्म नंबर- दो स्थित एक दुकान पर आकर लगा। इससे दुकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान पर मौजूद दुकानदार और उनके पिता बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय घटी, जब हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी जाने वाली 12050 गतिमान एक्सप्रेस ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन से तेज रफ्तार से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रैक पर पड़ा एक पत्थर तेजी से उछला और प्लेटफार्म नंबर दो पर बने बनी दुकान से जा टकराया। इससे उसका शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। इस दौरान प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री भी मौजूद थे, लेकिन पत्थर से सभी बाल बाल बच गए। स्टेशन अधीक्षक केसी मीणा का कहना है कि रेलवे की ओर से पहले ही पीली लाइन के पीछे रहने के लिए यात्रियों को सचेत किया जाता रहता है, बावजूद यात्री मानते नहीं और प्लेटफार्म के किनारे ही खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि गतिमान के गुजरने के दौरान पूछताछ केंद्र से इस बारे में उदघोषणा भी कराई जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें