उपमंडल के ग्रामीण अंचल में अब बिजली नहीं होने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। अंधेरे में उजाला करने के लिए सोलर लैंप विद्यार्थियों की जीवन रेखा बन गए हैं। एनटीपीसी ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के 140 विद्यार्थियों को सोलर लैंप वितरित किए। एनटीपीसी ने अपने आसपास के गांवों के स्कूलों में पिछले दिनों पत्र लिखकर उन विद्यार्थियों की लिस्ट मांगी, जिन बच्चों ने शिक्षा क्षेत्र में अव्वल अंक अर्जित कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। एनटीपीसी के अधिकारियों ने इस मामले में छानबीन के बाद 140 बच्चों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया। पुरस्कार के रूप में एनटीपीसी ने बच्चों को सोलर लैंप दिए। इस दौरान अधिकारियों का तर्क था कि गर्मी हो सर्दी बिजली कभी भी जा सकती है। इस कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं हो, इस कारण सोलर लैंप वितरित किए गए हैं। एनटीपीसी के एचआर मैनेजर सुनील राघव ने कहा कि सोलर लैंप वितरित करने का उददेश्य सोलर व्यवस्था को अधिक से अधिक लोगों में फैलाना है, ताकि बिजली की बचत की जा सके। इसके अलावा अंधेरे में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में सोलर लैंप बेहद सहायक सिद्ध होगा।
अगली स्टोरी