ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादआईटीआई में सूची देरी से जारी होने पर छात्र लौटे

आईटीआई में सूची देरी से जारी होने पर छात्र लौटे

फरीदाबाद। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले को सीट आवंटन सूची देरी से जारी होने की वजह से बुधवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू...

आईटीआई में सूची देरी से जारी होने पर छात्र लौटे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 24 Aug 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले को सीट आवंटन सूची देरी से जारी होने की वजह से बुधवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। हालांकि छात्रों के पास सूची में नाम आने के संदेश सुबह पहुंचे थे, इसके चलते कई छात्र संस्थानों में पहुंचे थे लेकिन विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से संस्थानों को ऑनलाइन ट्रेडवार सूची दोपहर तीन बजे के बाद जारी की गई थी। ऐसे में सुबह से संस्थानों में दस्तावेज लेकर पहुंचे छात्रों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि अब छात्रों के पास दस्तावेजों की वेरिफिकेशन कराने और फीस भुगतान के लिए तीन दिन का समय बाकी है।

गौरतलब है कि विभाग की ओर से एक दिन पहले मंगलवार को ही दाखिले का नया संशोधित शेड्यूल जारी किया गया था। इसके मुताबिक बुधवार को सीट आवंटन सूची जारी होनी थी। साथ ही संस्थानों में फिजिकल वेरिफिकेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू की जानी थी। लेकिन संस्थान स्तर पर कोई मेरिट सूची नहीं पहुंची थी। ऐसे में वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई। संस्थानों को सूची दोपहर तीन बजे के बाद जारी की गई। हालांकि तब तक छात्र सूची का इंतजार कर घर वापस लौट चुके थे।

27 तक पहली सूची के तहत दाखिले होंगे

संस्थानों को सूची जारी हो चुकी है। ऐेसे में गुरुवार से संस्थान स्तर पर दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही फीस भुगतान के लिए लिंक शुरू कर दिया जाएगा जिसपर छात्र 27 अगस्त तक फीस भुगतान कर सकेंगे।

इसके बाद 29 अगस्त से दूसरे चरण के लिए खाली सीटों की सूची जारी होगी और 29 से 31 अगस्त तक च्वाइस लॉक का मौका मिलेगा। इनपर और दो से पांच सितंबर तक दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया भी रही थी प्रभावित

आईटीआई में दाखिले को लेकर हर बार छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे पहले आवेदन में भी छात्र तकनीकी खामी के चलते परेशान रहे थे। विभाग की ओर से 30 जुलाई से दाखिले को आवेदन का दौर शुरू हुआ था। लेकिन शुरुआती करीब चार दिनों तक तकनीकी खामी के चलते आवेदन प्रक्रिया प्रभावित रही। इसके चलते 17 ले 21 अगस्त तक आवेदन की का दूसरा चरण शुरू हुआ था। इसके बाद दाखिले का भी संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है।

11 संस्थानों में छात्रों को रहा इंतजार

जिले में कुल सात राजकीय और चार निजी आईटीआई हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाती है। आईटीआई में कारपेंटर, कटिंग एंड सिविंग, ड्राफ्टमैन सिविल, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिष्ट ग्राइंडर, मेकानिक डीजल, मेकानिकल मोटर, मोटर वीकल, मेकानिक रेफ्रीजेटर एंड एयर कंडीशनिंग, पेंटर जनरल, स्टेनों अंग्रेजी व हिन्दी, टर्नर, वेल्डर, कोपा, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, ग्राइंडर, मैकेनिक डीजल, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, वेल्डर, डीएमएम,फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कटिंग एंड सिविंग, एंब्रॉयडरी एंड निडल वर्क, हेयर एंड स्किन केयर आदि कोर्स कराए जाते हैं।

जिले में आईटीआई और कुल सीटें

आईटीआई फरीदाबद - 856

महिला आईटीआई फरीदाबाद - 224

आईटीआई पाली - 220

आईटीआई ऊंचा गांव- 184

आईटीआई फतेहपुर बिल्लोच- 308

आईटीआई मोहना-40

आईटीआई तिगांव-44

कई छात्र बुधवार सुबह से विभाग की ओर से सूची में नाम आने को लेकर संस्थान पहुंचे थे। हमें मेरिट सूची तीन बजे के बाद मिली है। ऐसे में वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। गुरुवार से वेरिफिकेशन के साथ दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

-कुलदीप शर्मा, दाखिला इंचार्ज, आईटीआई, एनआईटी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े