ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमानव रचना का के छात्रों ने बनाया घर कोरोना संक्रमन बताने को एप

मानव रचना का के छात्रों ने बनाया घर कोरोना संक्रमन बताने को एप

वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। दरअसल सरकार की ओर से कोविड 19 सोल्यूशन चैलेंज की शुरुआत की गई है । इसके तहत भागीदारी निभाने के लिए मानव रचना के छात्रों ने यह वेब-एप डिजाइन किया है। इस वेब एप में...

मानव रचना का के छात्रों ने बनाया घर कोरोना संक्रमन बताने को एप
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 27 Mar 2020 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज चार के लिए सिंगल कॉलम........ मानव रचना का के छात्रों ने बनाया घर कोरोना संक्रमन बताने को एप फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता मानव रचना के छात्रों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष एप तैयार की है। इस एप के जरिए आप घर बैठे जान सकेंगे कि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। दरअसल सरकार की ओर से कोविड 19 सोल्यूशन चैलेंज की शुरुआत की गई है । इसके तहत भागीदारी निभाने के लिए मानव रचना के छात्रों ने यह वेब-एप डिजाइन किया है। इस वेब एप में होम-केयर ट्रेनिंग, लॉक डाउन सपोर्ट और क्लस्टर्स के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इस एप के इस्तेमाल के लिए एप पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। इसमें कुछ सवाल शामिल हैं। जवाबों के आधार पर यूजर जान सकेंगे कि कोरोना के लक्षण हैं या सामान्य फ्लू। इसके साथ ही जिनमें हल्के लक्षण दिखेंगे उन्हें टेलीफोन के जरिए डॉक्टर के साथ जोड़ा जाएगा । एप को सिनसैलस टेक्नोमेड एलएलपी स्टार्ट-अप मानव रचना डेंटल कॉलेज के छात्र सुनांश मलिक, इंजीनियरिंग के छात्र वैभव डागर और यश कौशिक ने मेंटर और प्रोफेसर डॉ. अंकुर शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किया है। फिलहाल एप को सरकार की स्वीकृति मिलने का इंतज़ार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें