एक साल से मैगपाई चौक पर बने एफओबी की स्वचालित सीढ़ियां खराब
फरीदाबाद के मैगपाई चौक पर बने फुटओवरब्रिज की स्वचालित सीढ़ियां एक साल से बंद हैं, जिससे कॉलेज के छात्रों और दिव्यांगों को परेशानी हो रही है। एनएचएआई द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए गए इस एफओबी की...

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मैगपाई चौक पर बने फुटओवरब्रिज (एफओबी) की स्वचालित सीढ़ियां पिछले एक साल से बंद पड़ी हैं, जिससे नेहरू कॉलेज पढ़ाने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों का हो रही है। हालांकि स्थानीय लोग इसे ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करने के लिए एनएचएआई की ओर से जगह-जगह फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए गए हैं। दो से तीन वर्ष पहले बने मैगपाई चौक स्थित एफओबी सामान्य सीढियों के साथ ही स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई।
इसका उद्देश्य यह था कि सड़क पार करने वाले लोगों, विशेषकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को सुविधा मिले। हाईवे पर एनएचएआई का यह इकलौता एफओबी है जहां स्वचालित सीढ़ियां है। लेकिन सीढ़ियां खराब होने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ बुजुर्गों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। लाखों रुपये की लागत से बनाई गई स्वचालित सीढियां लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस एफओबी को लाखों रुपये की लागत से बनवाया था। शुरुआत में यह शहर के लिए आधुनिक सुविधा का उदाहरण माना गया, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह तकनीक धूल खा रही है। लोगों ने कई बार एनएचएआई अधिकारियों को शिकायत दी, पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ट्रैफिक दबाव के कारण सड़क पार करना मुश्किल रोजाना ट्रैफिक के दबाव वाले इस चौक पर सड़क पार करना बेहद जोखिम भरा रहता है। स्वचालित सीढ़ियां काम नहीं करतीं, तो कई लोग जल्दीबाजी में सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। छात्रों ने मांग की है कि जल्द ही इन सीढ़ियों को दुरुस्त किया जाए ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके। एफओबी पर लगी स्वचालित सीढ़ियों की जानकारी नहीं है। अधिकारियों से इसकी जांच कराई जाएगी और उसे ठीक कराया जाएगा। साथ ही फुटओवर ब्रिज पर लोगों के लिए कोई अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करानी होगी तो उसे भी कराया जाएगा। - धीरज सिंह, उपमहाप्रबंधक, एनएचएआई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




