Stray Animals Become Menace in Smart City Faridabad मुख्यमंत्री के आदेश के एक माह बाद भी शहर लावारिस पशु मुक्त नहीं, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsStray Animals Become Menace in Smart City Faridabad

मुख्यमंत्री के आदेश के एक माह बाद भी शहर लावारिस पशु मुक्त नहीं

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में लावारिस पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। नगर निगम ने एक महीने में 1,050 पशुओं को गोशाला भेजा, लेकिन वहां जगह नहीं बची है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 3 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री के आदेश के एक माह बाद भी शहर लावारिस पशु मुक्त नहीं

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, हिटी। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद बेसहारा पशुओं से मुक्त होने की बजाय दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि, निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि उन्होंने एक माह में करीब 1,050 पशुओं को पकड़कर विभिन्न गोशाला में पहुंचा दिया। इससे गोशाला हाउसफुल हो गईं हैं। अब गोशालाओं में पशुओं को रखने के लिए जगह नहीं बची है। इससे शहर में लावारिस पशु शहरवासियों के लिए आफत बन चुके हैं। स्मार्ट सिटी में दिल्ली-आगरा हाईवे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से लेकर पूरे शहर में लावारिस पशु टहल रहे हैं। शहर के बाजार भी लावारिस पशुओं से अछूते नहीं हैं। इससे वाहन चालकों के साथ आए दिन हादसे होते रहते हैं। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़ौली पुल के आस-पास लावारिस पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। इसी तरह दिल्ली-आगरा हाईवे पर बल्लभगढ़ बस अड्डा, बाटा और वाईएमसीए फ्लाईओवर के बीच लावारिस टहलते मिल जाते हैं। इसके अलावा शहर के बाजारों में भी लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। शहर के परंपरागत बाजार हों या फिर सेक्टर के बाजार। सभी जगह लावारिस पशु टहलते रहते हैं। इसके अलावा शहर के सभी सेक्टर और कॉलोनियों में भी लावारिस पशुओं को टहलते हुए देखा जा सकता है। लोगों की शिकायत के बावजूद लावारिस पशु नहीं पकड़े जा रहे हैं। उधर, बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के 100 फुट रोड, गौछी मोहल्ला, गुरुद्वारा के आसपास, मोहना रोड, तिगांव रोड, सिही गेट रोड, सेक्टर-दो, तीन, 64 में पिछले काफी दिनों से जगह-जगह बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। खासकर चावला कॉलोनी में जगह-जगह खड़े होने वाले बेसहारा पशुओं से लोगों को घरों से निकलने में काफी खतरा महसूस होता है।

गुरुद्वारा चौक के पास दो दिन पहले लावारिस पशु ने टक्कर मारकर घायल किया:

गुरुद्वारा चौक के आसपास काफी संख्या में पशु बैठे रहते है। जहां से महिलाओं, बुजुर्ग व बच्चों को आवाजाही तक करने में काफी दहशत रहती है। गौंछी मोहल्ले के विरेंद्र मनचंदा ने बताया कि दो दिन पहले भी इसी चौक के पास एक व्यक्ति को एक सांड़ ने मारकर घायल कर दिया था। इसी प्रकार चावला कॉलोनी के 100 फुट रोड पर जगह-जगह बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। यह पशु ज्यादात्तर समय रोड पर बैठे रहते है। इस कारण वाहन चालकों को आवाजाही में बेहद परेशानी होती है। इसी प्रार शहर के व्यस्तम रोड मोहना व तिगांव रोड पर पशुओं का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है, जबकि इस रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते है। इधर, पशुओं के रोड पर बैठने और घुमने से वाहन चालकों के दिल में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। इसी प्रकार शहर के सेक्टर-दो, तीन, 64-65 में भी जगह-जगह पशुओं का जमावड़ा दिखाई देता है। इसी प्रकार शहर के सिही गेट रोड पर पशुओं की संख्या काफी ज्यादा रहती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

नवंबर माह में सांड़ ने डबुआ कॉलोनी में मचाया था आतंक

डबुआ कॉलोनी में बीते 22 नवंबर को सांड़ ने राहुल नामक युवक को टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया था। डबुआ कॉलोनी के लोगों का कहना था कि 15 दिन से सांड़ ने कई लोगों को चोटिल किया है। वहीं वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिर भी नगर निगम इस लावारिस सांड़ को गोशाला नहीं भेज रहा है। --

नगर निगम के पास मात्र तीन गोशालाएं

नगर निगम प्रशासन के पास तीन गोशालाएं हैं। इनमें गोपाल गोशाला, मवई, और ऊंचा गांव में चल रही गोशाला शामिल है। नगर निगम प्रशासन द्वारा इन्हें फंड दिया जाता है। इसके अलावा नीमका, भूपानी, तिगांव, नवादा, मोहना, मंझावली, फज्जूपुर और मोठूका में भी गोशाला चल रही हैं। नगर निगम की तीनों गोशालाओं में अब पशुओं को रखने के लिए जगह ही नहीं बची है।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों से 1,050 को पकड़कर विभिन्न गोशालाओं में भेज दिया गया है। अब गोशालाओं में जगह नहीं है। अब आने वाले समय में नई गोशाला बनेगी या फिर पुरानी में जगह होगी तो बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाएगा। जिन्हें बाद गोशालाओं में भेज जाएगा

- ओमदत्त, कार्यकारी अभियंता एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी, फरीदाबाद नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।