ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहवालात में बदतमीजी पर थाना प्रभारी लाइनहाजिर

हवालात में बदतमीजी पर थाना प्रभारी लाइनहाजिर

पुलिस आयुक्त डॉ.हनीफ कुरैशी के एक आदेश के बाद शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसकी पुष्टि एसीपी सिटी ने की है। निरीक्षक पर आरोप है कि मारपीट के एक मामले में युवक को...

हवालात में बदतमीजी पर थाना प्रभारी लाइनहाजिर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 04 Aug 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस आयुक्त डॉ.हनीफ कुरैशी के एक आदेश के बाद शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसकी पुष्टि एसीपी सिटी ने की है। निरीक्षक पर आरोप है कि मारपीट के एक मामले में युवक को हवालात में बंद कर उसके साथ थाने में बदतमीजी की गई थी। पंजाबी मोहल्ले की दो बहनों की किसी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें एक बहन अपने बेटे के साथ दूसरी बहन के घर समझौते के उद्देश्य से चली गई। आरोप है कि जहां एक बहन के बेटे ने दूसरी बहन की बेटी से कहासुनी कर दी। इस बात को लेकर मामला अग्रसैन पुलिस चौकी तक पहुंच गया। चौकी इंचार्ज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शहर थाना प्रभारी महेश कुमार संज्ञान में इस मामले को रख दिया। जब एक पक्ष दूसरे पक्ष से मामला सुलझाने को राजी नहीं हुआ तो एक बहन की बेटी ने दूसरी बहन के बेटे पर यानि अपने मौसेरे भाई पर गंभीर आरोप लगा दिए। जिसे लेकर थाना प्रभारी ने मारपीट की धारा के तहत युवक को शहर थाना स्थित हवालात में बंद कर दिया। आरोप है कि हवालात में उसके साथ बदतमीजी हुई। पता चला कि इस मामले को पीड़ित परिवार ने प्रदेश के एक मंत्री की संज्ञान में ला दिया। जिन्होंने तुरंत पुलिस आयुक्त से बातचीत कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त डॉ.हनीफ कुरैशी ने शुक्रवार तुरंत प्रभाव को शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए। इसकी पुष्टि देर शाम एसीपी अमन यादव ने की, लेकिन उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि जांच किसको सौंपी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें