ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददोहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी लाइनहाजिर

दोहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी लाइनहाजिर

मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेसी नेता संतराज बैंसला व उनके भाई बीरपाल के हत्यारोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त की गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार...

दोहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी लाइनहाजिर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 06 Dec 2017 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेसी नेता संतराज बैंसला व उनके भाई बीरपाल के हत्यारोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त की गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। हत्या मामले में कोताही बरतने वाले थाना प्रभारी कृष्णकांत को लाइनहाजिर कर दिया गया है तथा उनके स्थान पर पुलिस निरीक्षक संदीप मोर को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गांव विलोचपुर में पूर्व चेयरमैन संतराज के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौके पर ही एसपी सुलोचना गजराज व डीएसपी मौजीराम को भी बुला लिया। गुर्जर घंटों तक गांव में ही जमे रहे, तथा परिजनों को आश्वस्त कर ही वहां से लौटे। गुर्जर ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा तथा सरकार मृतकों के परिजनों को सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। वहीं हत्यारोपियों के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं तथा उनके घरों के दरवाजे बंद हैं। पुलिस की निगाहें हत्यारों की घर के आसपास लगी हुई है, इसके अलावा आरोपियों के रिश्तेदारियों व उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है, जहां पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने संतराज व उनके भाई वीरपाल की हत्या के लिए बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को खंड के गांव सिहा के रेलवे फाटक के समीप से बरामद कर लिया है। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कार की नंबर प्लेट भी बदली हुई है। पुलिस को गांव के लोगों ने ही बुधवार की सुबह रेलवे फाटक के समीप लावारिस हालत में कार के खड़े होने की सूचना दी थी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें