ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादफीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेशस्तरीय रणनीति बनेगी

फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेशस्तरीय रणनीति बनेगी

फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेशस्तरीय रणनीति बनेगी फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता फीस बढ़ोत्तरी को लेकर हरियाणा अभिभावक एकता मंच की ओर से जल्द ही प्रदेश स्तरीय अभिभावक जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी। मंच...

फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेशस्तरीय रणनीति बनेगी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 10 Dec 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

फीस बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा अभिभावक एकता मंच की ओर से जल्द ही प्रदेशस्तरीय अभिभावक जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी। मंच के सदस्यों का कहना है कि कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपकर स्कूलों की मनमानी की शिकायत की गई है। साथ ही कई पत्र भेजकर जानकारी दी गई है कि स्कूल प्रबंधक सीबीएसई, हुडा व शिक्षा नियमावली के सभी नियम कानूनों का उल्लंघन अभिभावकों का शोषण करने में लगे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी व जिला सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने ही निजी स्कूल प्रंबधकों को संरक्षण दिया है। मंच की ओर से जल्द ही करनाल में एक बैठक कर प्रदेश स्तरीय रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद मंच के बैनर तले सभी जिलों में जन-जागरण अभियान शुरू करेंगे। उधर, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर ने भी निजी स्कूलों में बढ़ाई जा रही फीस पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें