ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपरिवहन मंत्री का 16 को कार्यालय घेरेंगे कर्मचारी

परिवहन मंत्री का 16 को कार्यालय घेरेंगे कर्मचारी

परिवहन मंत्री के कार्यालय का घेराव करेंगे कर्मचारीधा पाल मिड डे मील की जिला प्रधान कमलेश चौधरी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने...

परिवहन मंत्री का 16 को कार्यालय घेरेंगे कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 09 Feb 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अपनी मांगों को लेकर सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारी 16 फरवरी को सेक्टर-10 स्थित परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव करेंगे और उसके बाद ज्ञापन सौंपेंगे। सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर, आशा वर्करज की जिला सचिव सुधा पाल मिड डे मील की जिला प्रधान कमलेश चौधरी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीटू से संबंधित परियोजना में कार्यरत आशा वर्कस, आंगनवाड़ी वर्करज मिड डे मील ,ग्रामीण सफाई कर्मचारी ग्रामीण चौकीदार हुडा सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी,वन मजदूर ,मनरेगा महा मजदूर के सैकड़ों कर्मचारी 16 फरवरी को कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा को सेक्टर 10 स्थित कार्यालय पर अपनी लंबित मांगों को लेकर घेराव करके मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन देगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार मजदूर की मांगों को शांतिपूर्वक चल रहे किसान आंदोलन को तानाशाही पूर्ण तरीके से दबाना चाहती है उन्होंने बताया कि न्यूनतम वेतन 24000 प्रतिमाह निजीकरण पर रोक लगाना, 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रतिमाह देने व 7500 रुपये देने, मजदूर विरोधी चारों लेबर कानूनों को रद्द करने, बिजली बिल 2020 को जनहित में रद्द करने,

आंगनवाड़ी, मिड डे मील, आशा वर्कर ,सफाई कर्मचारी ,ग्रामीण चौकीदार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी भट्टा मजदूरों को पथेर 750 करने, रेहड़ी पटरी, दुकानदारों को पथ विक्रेता कानून 2014 लागू करने, नियमित भर्ती करके ठेकाप्रथा बंद करने की आदि मांगें हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें