खेल महाकुंभ के लिए कई खिलाड़ियों का किया गया चयन
फरीदाबाद में राज्य खेल परिसर में खेल महाकुंभ के लिए ट्रायल किए गए। दूसरे दिन वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया। मंगलवार को शूटिंग, कबड्डी, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, बाक्सिंग, तैराकी...

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में खेल महाकुंभ के लिए लगातार दूसरे दिन सोमवार भी ट्रायल किया गया। इसमें कई खिलाड़ी भाग लिए। दूसरे दिन वॉलीबॉल और बास्केट बॉल में करीब 48 खिलाड़ियोंं का चयन किया गया। हॉकी, जिम्नास्टिक, फुटबॉल आदि खेलों में भी महिला-पुरूरू खिलाड़ियों का चयन किया गया। मंगलवार को भी कई खेलो में ट्रायल लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य खेल परिसर, इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 सहित विभिन्न विद्यालयों के मैदानों पर ट्रायल आयोजित किए गए। राज्य खेल परिसर में टेबल टेनिस, शूटिंग, कुश्ती, तीरंदाजी के कंपाउंड प्रतिस्पर्धा के, जिम्नास्टिक, हाकी, जूडो, हैंडबाल ट्रायल हुए। इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 में तलवारबाजी, बास्केटबाल के और बैडमिंटन के ट्रायल केएल महेता दयानंद स्कूल सेक्टर सात, फुटबाल के राजा नाहर सिंह फुटबाल स्टेडियम, कबड्डी के जेसी बोस यूनिवर्सिटी के हाल, भारोत्तोलन के एमराल्ड कान्वेंट स्कूल सेक्टर-79, वालीबाल के आयशर स्कूल में कराए गए। ट्रालय के दौरान विभिन्न अकादमियों एवं विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष के तीन खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। वालीबाल व बास्केट बाल में 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन चयनित खिलाड़ियों में पुरुष एवं महिलाओं की टीम तैयार की जाएगी। बैडमिंटन में चार पुरुष व चार महिला खिलाड़ियों का चयन होगा। हाकी में 36, जिम्नास्टिक में 12, फुटबाल में महिला एवं पुरुष की टीम को मिलाकर 36 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य खेलों में खिलाड़ियों का चयन होगा।
आज इसमतें होंगे ट्रायल
मंगलवार को ट्रायल का अंतिम दिन है। ऐसे में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए राज्य खेल परिसर में शूटिंग, कबड्डी, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, बाक्सिंग, तैराकी और वालीबाल के ट्रायल होंगे। इसमें भी काफी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे। अघिकारियों का कहना है कि ट्रायल के दौरान चयनित खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जल्द जारी होगा कैलेंडर
जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि अभी केवल ट्रायल आयोजित करने के निर्देश आए हैं। तीन से चार दिनों में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का कैलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। यदि फरीदाबाद को मेजबानी मिलती है तो पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया है कि उम्मीद है कि खेल महाकुंभ की मेजबानी फरीदाबाद को मिलेगी।
