ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबुजुर्ग को बेटे-बहु ने घर से निकाला

बुजुर्ग को बेटे-बहु ने घर से निकाला

शहर की मुकेश कॉलोनी के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे और बहू पर मकान से जबरदस्ती निकाले जाने की शिकायत एसीपी से की है। एसीपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुकेश कॉलोनी निवासी...

बुजुर्ग को बेटे-बहु ने घर से निकाला
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 02 Sep 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की मुकेश कॉलोनी के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे और बहू पर मकान से जबरदस्ती निकाले जाने की शिकायत एसीपी से की है। एसीपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुकेश कॉलोनी निवासी परमहंस सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसका एक बेटा अपनी पत्नी के साथ सेक्टर तीन में रहता है। जबकि वह अपनी मानसिक रूप से पीड़ित दो बेटियों के साथ इस मकान में रहता है। तीनों की देखभाल उसका बड़ा बेटा ही करता है। आरोप है कि छोटा बेटा उनके साथ आकर मारपीट करता है। आरोपी उन्हें मकान से भी बाहर निकालने की धमकी देता है। परमहंस शुक्रवार को कॉलोनी निवासी एवं इनेलो नेता मनोज गोयल और अपनी दोनों बेटियों के साथ एसीपी अमन यादव से मिला और उन्हें घटना की शिकायत दी। एसीपी ने इस मामले में थाना पुलिस को जांच का आदेश दिया है। ----------- करंट लगने से युवक की मौत बल्लभगढ़। तिगांव रोड स्थित एक कंपनी में बने क्वार्टर में रहने वाले एक युवा मजदूर की शनिवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है। पश्चिमी बंगाल निवासी राजू बागदी उम्र 21 साल पिछले कई साल से तिगांव रोड स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार सुबह रात की डयूटी देने के बाद वह कंपनी में बने अपने कमरे में चला गया। जहां जगंले से कपड़ा उठाते वक्त अचानक वहां नंगे तारों से उसे करंट लग गया। जिस कारण वह वहीं गिर पड़ा। काफी समय बाद उसके ही चाचा का लड़का हेमंत उसके कमरे पर गया। जहां उसने उसे अचेत अवस्था में देखा। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें