ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबोर्ड मार्किंग को लागू होगी एप

बोर्ड मार्किंग को लागू होगी एप

बोर्ड परीक्षा मार्किंग को एप की ली जाएगी मदद में मार्किंग के दौरान पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नया सॉफेटवेयर प्रयोग में लाने जा रहा है। इसकी रूपरेखा शिक्षा...

बोर्ड मार्किंग को लागू होगी एप
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 31 Jul 2018 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में मार्किंग के दौरान पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नया सॉफ्टवेयर प्रयोग में लाने जा रहा है। इसकी रूपरेखा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के संग चर्चा के बाद तैयार की जा चुकी है। परीक्षा में निरीक्षण के दौरान ये सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत प्रश्र के अंक की तरह ही उसमें अंक फीड कर दिए हैं। इससे अंक देने के दौरान होने वाली अनियमितताएं नहीं होंगी। अनियमितता पाए जाने पर बोर्ड अध्यापक पर जुर्माना लगाएगा। बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इसकी मदद से छात्र हर प्रश्न पर मिलने वाले अंक देख सकेंगे। इसके लिए कम फीस का प्रावधान रखा जाएगा ताकि छात्र अपने अंक जान सकें। इसके बाद भी अगर छात्र को ऐसा लगेगा कि उसे पुनर्मूल्यांकान करवाना है तो वह करवा सकता है। रामबिलास शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से पेपर मार्किंग के समय शिक्षकों को स्पेशल एप उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका इस्तेमाल उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के कार्य के दौरान होगा। इस एप के जरिए भी अंक अपडेट करने होंगे जिसका पूरा रिकार्ड ऑनलाइन शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर ही मौजूद रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें