आगरा नहर पर बने सेक्टर-9 के पुल के नजदीक बुधवार को दोपहर करीब दो बजे सांप बीच सड़क पर आ गया। इससे दो बाइक टकरार गई। जिससे तीन लोगों को मामूली चोट आई। देखते ही देखते ही बाइपास पर वाहनों का जाम लग गया। करीब बीस मिनट बाद राहगीरों ने एक डंडे से उठाकर सांप को झाड़ियों में डाल दिया। उसके बाद बाइपास से जाम खुला। बाइपास पर सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसमें काफी लोग सांप की वीडियो बनाने लगे और फोटो खींचने लगे। इसी बीच ऐसे राहगीर भी थे, जो आशीर्वाद लेने के लिए हाथ जोड़कर सांप के सामने बैठ गए। हालांकि ऐसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य लोगों ने सांप से अलग कर दिया। वन्य जीव प्राणी विभाग के निरीक्षक चरण सिंह ने बताया कि उनके पास सांप की सूचना आई थी, लेकिन जब मौके पर हमारी टीम गई तो तब वहां कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बाइपास के साथ आगरा नहर है। इसी वजह से यहां जीव जन्तुओं का होना स्वाभाविक है।
अगली स्टोरी