ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्मार्ट सिटी के डॉक्टरों ने सुजुकी टेलिफोनिक ओपीडी

स्मार्ट सिटी के डॉक्टरों ने सुजुकी टेलिफोनिक ओपीडी

लिफोनिक ओपीडी ध्यानार्थ श्री केपी सर दोबारा भेजी जा रही है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के चिकत्सिकों ने शुरू की टेलीफोनिक ओपीडी फरीदाबाद। वरष्ठि संवाददाता महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुए...

स्मार्ट सिटी के डॉक्टरों ने सुजुकी टेलिफोनिक ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 26 Mar 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज चार पर ठीक से लगाएं..........स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के चिकत्सिकों ने शुरू की टेलीफोनिक ओपीडीफरीदाबाद। वरष्ठि संवाददातामहामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुए लॉकडाउन में लोगों की बढ़ती परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय चिकत्सिक संघ (आईएमए) आगे आया है। ऐसे हालात में आईएमए ने टेलिफोनिक ओपीडी सेवा शुरू कर दी है। जिस पर फोन करके मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार करवा सकते हैं। संघ से जुड़े चिकत्सिक कोरोना वायरस से बचने के सुझाव दिए भी देंगे। इससे मरीजों को अस्पताल आने से छुटकारा मिल सकेगा। आईएमए के प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष डा. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि मरीज को टेलीफोन पर विभन्नि प्रकार के बीमारियों के लिए समाधान बताए जाएंगे। इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन है और लोगों को अस्पतालों में ओपीडी के लिए जाने में काफी दिककत हो रही है। वह अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों को टेलीफोन पर अपनी समस्या बता कर उसका हल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही डॉक्टर को फोन करें। उन्होंने बताया कि हालांकि टेलीफोनिक कंसल्टेशन पहले उच्च न्यायालय द्वारा एक दंडनीय अपराध माना जाता था। लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ निर्देश दिए हैं व हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने कुछ सहूलियत प्रदान की है, जिसके तहत डॉक्टर कुछ लिमिटेड टेलिफोनिक कंसल्टेशन मरीजों को दे सकते हैं। इसमें कुछ दवाओं के निर्देश दिए जा सकते हैं। लेकिन इंजेक्शन लिखना मना है। मरीज को दवाओं के साइड इफेक्ट बताने जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के पास सुबह 10: 00 बजे से शाम के 5: 00 बजे के बीच ही फोन कर सकेंगे।---------------------------------इनसे फोन पर लें सलाह:डॉ. रेनू जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, 9810002989डॉ. राजीव मित्तल, हड्डी रोग विशेषज्ञ, 9871041144डॉ. एमसी गुप्ता ,छाती रोग विशेषज्ञ 9810117006डॉ. सुरेंद्र गुप्ता जनरल फिजिशियन 9811585533डॉ. संदीप बब्बर चमड़ी रोग विशेषज्ञ 981031721 डॉ. सुदर्शन गुप्ता ,बच्चों के विशेषज्ञ, 9818561920डॉ अशोक चांदना ,जनरल फिजिशियन, 9810554840, डॉ. अक्षत नैयर,प्लास्टिक सर्जन, 9810176399डॉ. अजय पाठक,आंखों के विशेषज्ञ, 9958021666डॉ. हेमंत अत्री, सर्जन, 9999833368,

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें