ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहिन्दुस्तान फॉलोअप: हैलो डिस्ट्रीब्यूशन ठगी की जांच के लिए एसआईटी गठित

हिन्दुस्तान फॉलोअप: हैलो डिस्ट्रीब्यूशन ठगी की जांच के लिए एसआईटी गठित

हिन्दुस्तान फॉलोअप हैलो डिस्ट्रीब्यूशन ठगी की जांच के लिए एसआईटी गठित -22 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी का है मामला -गत वर्ष दर्ज हुआ था मामला फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता लॉटरी कंपनी बनाकर ड्रॉ में...

हिन्दुस्तान फॉलोअप: हैलो डिस्ट्रीब्यूशन ठगी की जांच के लिए एसआईटी गठित
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 08 Sep 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉटरी कंपनी बनाकर ड्रॉ में एलईडी टीवी देने के नाम पर करीब 21 हजार लोगों से करीब 22 करोड़ 40 लाख रुपये ठगी हुई। मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम(एसआईटी) गठित होने की सूचना है। हालांकि एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मियों के पास अभी आदेश की कॉपी नहीं पहुंची है। पुलिस सूत्रों का कहना है इस मामले की जांच लटकते देख डीजीपी बीएस संधू के कार्यालय से एसआईटी गठित करने के आदेश जारी हुए थे। इसके बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय हरकत में आ गया। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस बारे में एसआईटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए। इसमें एसीपी क्राइम यशपाल खटाना, अपराध जांच शाखा डीएलएफ प्रभारी नवीन कुमार और आर्थिक अपराध जांच शाखा के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों के एसआईटी में शामिल किए जाने की सूचना है। एक पुलिसकर्मी ने एसआईटी के गठित होने की पुष्टि की है। 12 दिसंबर वर्ष 2017 को कोतवाली थाना पुलिस ने कंपनी एजेंट शेखर समेत कई अन्य की शिकायत पर हेलो डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। तब से इस मामले की जांच नौ माह में सात बार बदली गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें