ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाददुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन

दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन

हिन्दुस्तान लाइव दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन बल्लभगढ़ हमारे संवाददाता बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...

हिन्दुस्तान लाइव

दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन

बल्लभगढ़
हमारे संवाददाता
बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह  सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
1/ 3हिन्दुस्तान लाइव दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन बल्लभगढ़ हमारे संवाददाता बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
हिन्दुस्तान लाइव

दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन

बल्लभगढ़
हमारे संवाददाता
बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह  सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
2/ 3हिन्दुस्तान लाइव दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन बल्लभगढ़ हमारे संवाददाता बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
हिन्दुस्तान लाइव

दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन

बल्लभगढ़
हमारे संवाददाता
बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह  सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
3/ 3हिन्दुस्तान लाइव दुल्हन की तरह सजा राजा नाहर सिंह स्टेशन बल्लभगढ़ हमारे संवाददाता बल्लभगढ़ मेट्रो के उदघाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुलहन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 18 Nov 2018 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़ मेट्रो के उद्घाटन को लेकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंगबिरंगे फूल इसकी सौंदर्यता को ज्यादा बढ़ा रहे हैं। रविवार को यहां जोरशोर से कार्य चलता रहा। कहीं परिसर की चारदीवारी को फूलों से सजाया गया है, तो कहीं खास मेहमानों के लिए मंच तैयार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए वीडियो क्रॉफ्रेंसिग का बंदोस्त किया गया है, इसके लिए जगह-जगह एलसीडी लगाई गई हैं। मेट्रो स्टेशन की खास सजावट के लिए डीएमआरसी के बागवानी विभाग के कर्मचारी दिनभर जुटे रहे। रंग रोगन का काम किया गया तो कहीं बिजली की रोशनी से स्टेशन को जगमग करने के लिए लाइट्स लगाई गईं। साफ-सफाई के लिए दिनभर कर्मचारी जुटे रहे।----------------सुबह से ही अधिकारियों ने संभाला मोर्चामेट्रो के उदघाटन कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। जबकि डीएमआरसी के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहे। अधिकारियों की निगरानी में स्टेशन की पहली मंजिल पर राजा नाहर सिंह की जीवनी लिखे फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए। मुख्य स्टेशन पर बिजली से संबंधित कार्य को पूरा किया जा रहा था। इसके अलावा नेशनल हाईवे के फुटपाथ के पत्थरों को पेंट कर सजाया जा रहा था। उद्घाटन समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम राजेश व संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाते दिखे। उन्होंने कहा कि हर काम समय पर किया जा रहा है।--------------------------पूना से मंगवाए गए खास फूलराजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को जहां एक ओर गैंदा के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं स्टेशन की सीड़ियां सहित स्टेज के आसपास के हिस्से को सजाने के लिए पूना से प्वॉइन सेतिया फूल, आरनामेंट प्लॉट को विशेष रूप से मंगाया गया है। यह पौधा फ्लावर पॉट में लगा हुआ है। इन पौधों की सजावट से पूरा स्टेशन का लुक बेहद सुंदर दिखाई देगा। --------------------- अतिथियों के लिए तैयार हुआ मंच राजा नाहर सिंह स्टेशन पर एक खास मंच तैयार किया गया है। जहां केंद्रीय मंत्रियों के हरियाणा के नेताओं के साथ शहर के खास गणमान्य व्यक्ति बैठेंगे। मेट्रो का उदघाटन करने से पहले इस मंच से मंत्री अपना भाषण देंगे। सुबह साढ़े 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा और दोपहर साढ़े बारह बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मेट्रो का उद्घाटन वीडिया कांफ्रेसिंग के जरिये करेंगे।-------------------------आम जनमानस देख सकेगा कार्यक्रम मेट्रो के उद्घाटन समारोह में आम आदमी भी जा सकेगा, किन्तू उसे जांच के बाद ही सभा स्थल तक जाने दिया जाएगा। चेकिंग के लिए हरियाणा पुलिस सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहेंगे। -------------------कॉर्ड वितरित करने में जुटा प्रशासन : डीएलसी सहित लोकसंपर्क विभाग फरीदाबाद को उद्घाटन समारोह के कॉर्ड वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्योगपति को डीएलसी के माध्यम से कॉर्ड दिए जा रहे हैं। मीडिया को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई है। इसके अलावा एसडीएम व संयुक्त आयुक्त के माध्यम से कॉर्ड वितरित किए जा रहे हैं। ---------------------------मेट्रो के आगमन से रियल एस्टेट में आएगा उछालफरीदाबाद। कार्यालय संवाददातामेट्रो आगमन के बाद राजा नाहर सिंह की नगरी बल्लभगढ़ के रियल एस्टेट में उछाल आएगा। अगले वित्त वर्ष में संशोधित किए जाने वाले सर्किल रेट में इसका असर दिखाई देगा। दो महीने पहले सितंबर में जिला प्रशासन की तरफ से संशोधित किए सर्किल रेट इसकी तस्दीक करते हैं। जिसमें बीस फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए जा चुके हैं।-----------------------नेशनल हाईवे से सटी जमीन के बढ़ते रहे हैं रेटनेशनल हाईवे सिक्स लेन और मेट्रो आने के बाद फरीदाबाद तसहील में इस इलाके के सर्किल रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। हर वर्ष पांच से दस फीसदी तक रेट बढ़ा दिए जाते हैं। इसमें कॉमर्शियल जमीन के भाव ज्यादा उछाल मारते रहे हैं। हालांकि रिहायशी इलाकों में इसका असर ज्यादा नहीं देखा जाता है। गौरतलब है कि हर वित्त वर्ष में सर्किल रेट संशोधित किए जाते हैं। मार्केट का सर्वे इसका आधार होता है। रियल एस्टेट के कारोबारी संदर्भ का कहना है कि ऐसा कई बार हुआ है जब संशोधित सर्किल रेट में नेशनल हाईवे से दूर वाले इलाकों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन हाईवे से सटे इलाके में बढ़ोतरी की गई। अलग बात है वह चाहे पांच फीसदी ही रही हो, लेकिन बढ़ोतरी होती रही है। मेट्रो के आने के बाद से इस इलाके की जमीन महंगी होती चली गई।------------------------------------------यात्रियों के लिए बल्लभगढ़ बनेगा जंक्शनपब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों के लिए बल्लभगढ़ जंक्शन बनेगा। भारतीय रेल, बस अड्डा और मेट्रो के रूप में उनको यहां सभी साधन मिलेंगे। इसके लिए यात्रियों को ज्यादा दूर नहीं जाना होगा, बल्कि पैदल चलकर ही चंद मिनटों में यात्री किसी भी स्थल पर पहुंच सकेंगे।दरअसल, बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। एनसीआर में कारोबार और नौकरीपेशा के लिए आवाजाही करने वालों की भारी तादाद है। ऐसे में यात्रियों को समय पर पहुंचने के लिए किसी एक विकल्प के सहारे नहीं बैठना पड़ेगा। अपनी शेडयूल के मुताबिक मुफासिर अपने समय मे तब्दील कर सकेंगे। हालांकि बस अड्डा और रेल के रूप में उनके लिए यहां पहले से ही विकल्प था, लेकिन मेट्रो के आगमन के बाद उनकी समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।गौरतलब है कि मेट्रो एक्सटेंशन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक ही 25 हजार से ज्यादा यात्री हर रोज बल्लभगढ़ से दिल्ली के लिए जाते हैं। यह सर्वे चार वर्ष पहले किया गया था, तब से लेकर अब तक इन चार वर्षों में इनकी संख्या ज्यादा होने की पूरी संभावना है।------------------------फुट ओवरब्रिज से मिलेगी राहतपैदल राहगीर बल्लभगढ़ बस अड्डे के पास नेशनल हाईवे को पार करने के लिए जान को जोखिम में डालते हैं। वाहनों का दबाव ज्यादा होने की वजह से यहां से गुजरना बेहद मुश्किल है। इसके चलते कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं। लेकिन अब दो प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज के अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को फुट ओवर ब्रिज से जोड़ने के बाद संबंधित राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि के अलावा समय की बचत भी होगी। मेट्रो से रेलवे स्टेशन तक फुट ओवर ब्रिज पर तेजी से काम चल रहा है। लोहे की चादर के अलावा इसके दोनों तरफ स्टील के रेलिंग लगाई जा रही हैं। नेशनल हाईवे रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते के साथ-साथ इसका बनाया जा रहा है।-------------------------संत सूरदास स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा अभी नहींफरीदाबाद। सोमवार से बल्लभगढ़ पहुंच रही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अभी संत सूरदास सिही मेट्रो स्टेशन पर अभी पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्रियों को इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। हुडा की तरफ से डीएमआरसी को जमीन आवंटिन नहीं करना इसकी मुख्य वजह है। जबकि राजा नाहर सिंह स्टेशन पर दस हजार स्कवेयर फुट में पार्किंग बनाई जा रही है। संत सूरदास पर पार्किंग तैयार होने तक यात्री राजा नाहर सिंह या फिर एस्टकार्टस-मुजेसर स्टेशन पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें