ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादइंटरव्यू के आधार पर 45 आवेदकों को किया शॉर्टलिस्ट

इंटरव्यू के आधार पर 45 आवेदकों को किया शॉर्टलिस्ट

इंटरव्यू के आधार पर 45 आवेदकों को किया शॉर्टलिस्ट - आईटीआई ऊंचा गांव में हुआ था कैंपस इंटरव्यू फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता यस (यूथ इंप्लॉयबेलिटी सर्विस) सेंटर की ओर से सोमवार को ऊंचा गांव स्थित...

इंटरव्यू के आधार पर 45 आवेदकों को किया शॉर्टलिस्ट
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 22 Oct 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

यस (यूथ इंप्लॉयबेलिटी सर्विस) सेंटर की ओर से सोमवार को ऊंचा गांव स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन हुआ। इसमें संस्थान की छात्राओं के साथ ही बाहरी छात्राओं ने भी भाग लिया। दिल्ली-एनसीआर से आई कुल छह कंपनियों ने पंजीकृत छात्राओं को इंटरव्यू के आधार पर परखा। इस दौरान कुल 45 आवेदक शॉर्टलिस्ट किए गए, वहीं 19 आवेदकों को चयनित किया गया। यस सेंटर के संचालक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में जॉनसन लिफ्ट्स, आईजे सोल्यूशन, सुपर फैशन, पीम्प्रो एक्सपोट्र्स आदि कंपनियां शामिल हुई थीं, 10, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री व डिप्लोमा धारक छात्राओं को कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने विभिन्न पदों के लिए परखा। सुबह 10 से शाम करीब 3 बजे तक चली इस प्रक्रिया के दौरान फ्रंट ऑफिस, बैंक ऑफिस, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, एचआर, फैशन व ड्रेस डिजाइनर जैसे पदों के लिए छात्राओं के इंटरव्यू लिए गए। सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं। वहीं शॉर्टलिस्ट हुए आवेदक अब कंपनी के तहत अगली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें