ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनगर निगम ने की हार्डवेयर चौक और पार्श्वनाथ में सीलिंग की कार्रवाई

नगर निगम ने की हार्डवेयर चौक और पार्श्वनाथ में सीलिंग की कार्रवाई

नगर निगम ने की हार्डवेयर चौक और पार्श्वनाथ में सीलिंग की कार्रवाई फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को अवैध निर्माण और नगर निगम का संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने वालों की दुकाने...

नगर निगम ने की हार्डवेयर चौक और पार्श्वनाथ में  सीलिंग की कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 08 Oct 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को अवैध निर्माण और नगर निगम का संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने वालों की दुकानें सील कर दीं। नगर निगम आयुक्त ने सोमवार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई। साथ ही नगर निगम आयुक्त ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में एनएच-एक, दो तीन और पांच नंबर में हो रहे अवैध निर्माणों पर भी सीलिंग और तोड़फोड़ की सख्त कार्रवाई होगी। हार्डवेयर कंपनी की जगह में निर्माणाधीन एक वाणिज्यिक भवन को सील किया गया। बताया गया कि इस निर्माण में अनियमिताएं बरती गई हैं। इसके अलावा संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने पर पुराना फरीदाबाद में पार्श्वनाथ मॉल में करीब छह दुकानों को सील किया गया। क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी मुख्यालय रतनलाल रोहिल्ला ने बताया कि इन दुकानों पर करीब 7.37 लाख रुपये संपत्तिकर बकाया था। नोटिस जारी करने के बावजूद इन लोगों ने टैक्स जमा नहीं करवाया। नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर इनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि संपत्तिकर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें