ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशिव कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल में दो ओवरऑल ट्राफी की हासिल

शिव कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल में दो ओवरऑल ट्राफी की हासिल

शिव कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल में दो ओवरऑल ट्राफी की हासिल -छात्र-छात्राओं का कॉलेज पहुंचने पर किया गया अभिवादन -छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में जीते कई पुरूस्कार हमारे संवाददाता बल्लभगढ़।...

शिव कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल में दो ओवरऑल ट्राफी की हासिल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 19 Jan 2019 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआरएस यूनिवर्सिटी (जींद) में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। 17 जनवरी से शुरू हुए उत्सव में कई प्रतियोगिता आयोजित की गईं। 18 जनवरी को संपन्न हुए कार्यक्रम में तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली।यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल (अनुभूति) में देहात विकास एजुकेशनल सोसाइटी (तिगांव) की ओर संचालित शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन और देहात विकास इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी कई टीम ने भाग लिया था। इसमें कॉलेज की टीम ने रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कविता पाठ, कोलाज, क्विज, क्लासिकल डांस और सितार वादन में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं ग्रुप सांग इंस्टालेशन, पोस्टर मेकिंग व डिबेट आदि में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस पर कॉलेज की टीम को यूथ फेस्टिवल की नेकचंद ट्राफी फॉर फाइन आर्ट्स एवं डॉ. सरूप सिंह ट्राफी फॉर लिटरेरी इवेंट्स का विजेता घोषित किया गया। इस तरह शिव कॉलेज की टीम को दो प्रमुख स्पर्धाओं की ओवरऑल चैंपियनशिप मिली। इसके अलावा देहात विकास इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने यूथ फेस्टिवल में आयोजित ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, कार्टूनिंग और इंस्टालेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। फेस्टिवल में भाग लेने के बाद सभी प्रतिभागी शनिवार को कॉलेज पहुंचे। यहां संस्था के चेयरमैन विनोद नागर व प्रिंसिपल डॉ. जयमाला यादव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें