औद्योगिक क्षेत्र के तीन सेक्टरों में 20 किमी लंबी सीवर की सफाई होगी
फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-31, 59 और आईएमटी में मुख्य सीवर लाइनों की सफाई नए साल से शुरू की जाएगी। एचएसआईआईडीसी ने 20 किलोमीटर लंबी लाइनों की सफाई के लिए टेंडर जारी किए हैं। यह योजना बरसात...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-31 समेत तीनों सेक्टरों की मुख्य सीवर लाइनों की सफाई कराई जाएगी।नए साल पर सीवर सफाई का कार्य चालू कर दिया जाएगा। इसे लेकर एचएसआईआईडीसी ने तैयारियां शुरु कर दी है।इस दौरान करीब 20 किलोमीटर लंबी लाइनों की सफाई कराई जाएगी।जिससे बरसात के मौसम में सेक्टरों में जलभराव की समस्या को खत्म किया जा सके। औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-31, 59 और आईएमटी में करीब दो हजार से अधिक कंपनियां है। तीनों सेक्टरों में सेक्टर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है।आये दिन सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भरा रहता है। जिससे नौकरीपेशा लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में सड़कों पर जलभराव होने से समस्या और बढ़ जाती है। इसे देखते हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने मुख्य सीवर लाइनों की सफाई की योजना बनाई है। इसे लेकर टेंडर कर दिए गए है। चयनित एजेंसी ही सीवर संबंधी शिकायतों पर सुनवाई करेगी और उनका मौके पर समाधान करेगी। इस योजना पर साढे आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।एजेंसी एक वर्ष तक सीवर लाइनों का रखरखाव करेगी।
सीवर सफाई के लिए टेंडर निकाला गया है। तीन से चार दिन में टेंडर को खोला जाएगा। इसके बाद निजी एजेंसी को सफाई का कार्य सौंपा जाएगा।यह एजेंसी नियमित रूप से सीवर की सफाई के साथ लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करेगी। -हरिकिशन, कार्यकारी अभियंता, एचएसआईआईडीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।