ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकेरल के लिए राहत सामग्री भेजी

केरल के लिए राहत सामग्री भेजी

केरल के लिए राहत सामग्री भेजी फरीदाबाद हमारे संवाददाता केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को उद्योग मंत्री, सामाजिक संगठन, उद्योगपति व छात्र संगठनों ने राहत सामग्री...

केरल के लिए राहत सामग्री भेजी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 24 Aug 2018 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को उद्योग मंत्री, सामाजिक संगठन, उद्योगपति व छात्र संगठनों ने राहत सामग्री भेजी। सेक्टर-15 से उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खाद्य सामग्री से भरे ट्रकों को रवाना किया। उद्योगपति एचके बतरा ने केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 हजार खाने के पैकेट भेजे हैं। उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के सभी सदस्यों ने केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी एक माह की सेलरी दी। पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के एनएसएस विंग और यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़े छात्र भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने बताया कि छात्रों ने घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्रित की, जिसमें उन्होंने 200 किलो आटा, 200 किलो चावल, 101 पानी की पेटियां, 500 सेनेटी पेड्स और 200 डायपर, चादर, कंबल, पहनने योग्य कपड़े तीन पेटी कपड़े और बिस्किट के पैक्ट्स एकत्रित कर केरल भेजे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें