ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपरीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू

रीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता जिलाधीश एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने जिला में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं के मद्देनजर 23 दिसंबर को जिला के...

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 21 Dec 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताजिलाधीश एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने जिला में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं के मद्देनजर 23 दिसंबर को जिला के परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं के मद्देनजर जिला के सभी 95 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 के सभी नियमों को पूर्णतया से लागू किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में यह आदेश लागू रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई भी व्यक्ति हथियार तथा अन्य किसी भी प्रकार का ऐसा सामान जो परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध है, वह नहीं ले जा सकता। परीक्षा केंद्रों के पास एक साथ लोग इकट्ठे नहीं हो सकते और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकान में पूर्णतया बंद रहेंगी।----------------शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता कैंपों का आयोजन फरीदाबाद। उपायुक्त कम जिला नर्विाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को आर्मी दिवस पर जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आर्मी दिवस पर स्पेशल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला के सभी कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आर्मी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान में सैनिक मतदाताओं को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए मतदाता जागरूकता कैम्पों के ईन्चार्जो को नर्दिेश भी दिए गए हैं।----------------शिवर का होगा आयोजनफरीदाबाद। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी सीएसआर के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम एलिमको एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से जिला के दिव्यांगजनों को उनकी जरूरतों के अनुसार सुविधाएं देने एवं दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ व्योश्री योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से आगामी 25 दिसंबर को स्थानीय सेक्टर 31 के सामुदायिक केंद्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों तथा बुजुर्गों को सहायता उपकरण वितरण समारोह में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं।---------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें