ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमॉडन कान्वेंट स्कूल में स्काउड एंड गाइड शिविर शुरू

मॉडन कान्वेंट स्कूल में स्काउड एंड गाइड शिविर शुरू

मॉडन कान्वेंट स्कूल में स्काउड एंड गाइड शिविर शुरू फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता सेक्टर-46 स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को यूनिवर्सल स्काउट एंड गाइड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दो दिवसीय स्काउट...

मॉडन कान्वेंट स्कूल में स्काउड एंड गाइड शिविर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 06 Sep 2018 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-46 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को यूनिवर्सल स्काउट एंड गाइड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दो दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन स्कूल की निदेशिका सपना मिश्रा और प्रिंसिपल ज्योति कोली ने दीप जलाकर किया। शिविर में करीब 5 सौ छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान स्काउट मास्टर शुभम गोयल ने छात्रों को सैल्यूट तालियों की जानकारी, तंबू लगाना, कैंप फायर, रस्सी से गांठे लगाना आदि प्रशिक्षण दिया। साथ ही स्काउड एंड गाइड के लिए बनाएगए नियमों के बारे में भी बताया। शिक्षिका रंजना शर्मा ने बताया कि स्कूल में लगाए गए इस शिविर में से चयनित स्काउट एंड गाइड को 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें