ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्कूलों में सुरक्षा के मानकों को परखने की हो जांच

स्कूलों में सुरक्षा के मानकों को परखने की हो जांच

हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने निजी स्कूलों में सुरक्षा के मानकों की जांच अधिकार प्राप्त कमेटी से कराने और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कराने की मांग की है। इसे लेकर सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन...

स्कूलों में सुरक्षा के मानकों को परखने की हो जांच
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 11 Sep 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने निजी स्कूलों में सुरक्षा के मानकों की जांच अधिकार प्राप्त कमेटी से कराने और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कराने की मांग की है। इसे लेकर सोमवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों ने मांग उठाई कि स्कूलों में अनुबंध पर रखे कर्मचारियों को हटाया जाए और उन्हें योग्यता के आधार पर रखा जाए। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन कराने, बसों के नियमों को पूरा कराने, योग्य ड्राइवरों-कंडक्टरों को रखने, महिला सहायक की मौजूदगी की जांच करने आदि की मांग की गई है। साथ ही अभिभावकों से वसूली जाने वाली फीस व फंड के सदुपयोग व दुरुपयोग की सीएजी के ऑडिटर से जांच कराने की बात भी कही गई है। मौके पर बीएस विरदी, अर्चना गोयल, शशि मिश्रा, अभिभावक अशोक कुमार, युद्धवीर खत्री आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें