ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादजिलास्तरीय अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में केसीएम स्कूल ने बाजी मारी

जिलास्तरीय अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में केसीएम स्कूल ने बाजी मारी

जिलास्तरीय अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में केसीएम स्कूल ने बाजी मारी बीके स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियेां को सम्मानित किया गया हमारे संवाददाता पलवल। शिव विहार स्थित बीके वरिष्ठ...

जिलास्तरीय अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में केसीएम स्कूल ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 13 Nov 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

शिव विहार स्थित बीके वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में इंटर स्कूल अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम पलवल जितेंद्र कुमार पलवल रहे। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक चौधरी रामी ने की। कार्यक्त्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एसके गर्ग थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य सतीश कौशिश ने की।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को जूनियर व सीनियर दो भागों में बांटा गया था। प्रतियोगिता में पलवल जिले के 20 स्कूलों ने सीनियर वर्ग में तथा 20 स्कूलों ने जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अपना अच्छा वक्तव्य रखा। प्रतियोगिता के बीच में बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्त्रम प्रस्तुत किए गए। प्राइमरी की छात्राओं ने एक लघु नाटिक मैं हरियाणा की छोरी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने एक बहुत सुंदर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। राधिका ने यमुना किनारे म्हारो गांव पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे कार्यक्त्रम में मौजूद सभी ने पसंद किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में केसीएम वर्ल्ड स्कूल की अरिन भारद्वाज प्रथम, एसएनडी स्कूल की आयुषी द्वितीय, तथा केसीएम स्कूल बंचारी की खुशी तीसरे स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग में केसीएम स्कूल बंचारी की यामिनी पहले स्थान पर, टैगोर पब्लिक स्कूल की इषा दूसरे स्थान पर तथा बीके स्कूल की हर्षिता तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्त्रम में खास बात यह रही कि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी लड़कियां रही और अधिकतर प्रतिभागियों ने सेव गर्ल्स चाइल्ड विषय को चुना। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. गीता शर्मा सहायक प्रोफेसर तथा डॉ. सुचि दीवान सहायक प्रोफेसर ने निभाई। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की खूब प्रशंसा की। प्राचार्य सतीश कौशिश ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल व विशिष्ट अतिथि को शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेंट सीआर स्कूल के संचालक व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष सतवीर पटेल, संत दर्शन स्कूल के संचालक राजेंद्र राणा, होली चिल्ड्रन स्कूल के संचालक रवि शर्मा, ग्रीनवेल स्कूल के संचालक राजेंद्र सिंह, दयानंद स्कूल के प्राचार्य विजेंद्र गौड़ तथा लालवा से सरपंच विजयराम मौजूद रहे। विभिन्न स्कूलों से आए सभी छात्रों, शिक्षकों व संचालको का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल रही। कार्यक्रम में मंच संचालन वाइस प्रिंसिपल संतोष सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें