ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्कूली बच्चों ने लघुनाटिका से वीरों को याद किया

स्कूली बच्चों ने लघुनाटिका से वीरों को याद किया

स्कूली बच्चों ने लघुनाटिका से वीरों को याद किया फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता आजादी के शहजादे संस्था ने शनिवार को तिगांव स्थित साईं धाम में शहीद लाला लाजपत राय और करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया।...

स्कूली बच्चों ने लघुनाटिका से वीरों को याद किया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 17 Nov 2018 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के शहजादे संस्था ने शनिवार को तिगांव स्थित साईं धाम में शहीद लाला लाजपत राय और करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया। धाम के अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी आरडी शर्माका स्वागत किया। इसके बाद सभी ने मिलकर वीरों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। मोती लाल गुप्ता ने कहा कि देश के वीर शहीदों के जीवन ने बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल बीनू शर्मा को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक हरीश चंद्र आजाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों दोनों वीरों के बारे में विचार रखे। लघुनाटिका के जरिए भी शहीदों की देश के प्रति दी गई कुर्बानी को याद किया गया। इस दौरान आईसी सिंघल, तिलकराज शर्मा, रितिक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें