ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्कूली बच्चों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया

स्कूली बच्चों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया

मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति स्कूली बच्चों को सचेत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत के आदेशों पर हेल्थ...

स्कूली बच्चों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 02 Jul 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति स्कूली बच्चों को सचेत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत के आदेशों पर हेल्थ इंसपेक्टर हरेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय नंबर-3 में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल के करीब 500 बच्चों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।

बच्चों को इन बीमारियों के कारण, लक्षण और उनसे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही घर में कहीं भी पानी जमा नहीं होने देने, घर और बाहर साफ-सफाई रखने, पूरी बांह के कपड़े पहनने आदि के बारे में बताया गया। मौके पर प्रिंसिपल प्रेमलता, केआर मीना, रामफल शास्त्री, कुसुम लता, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें