ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअनुसूचित जाति के बच्चे विशेष कौशल प्रशिक्षित लेंगे

अनुसूचित जाति के बच्चे विशेष कौशल प्रशिक्षित लेंगे

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कौशल और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा...

अनुसूचित जाति के बच्चे विशेष कौशल प्रशिक्षित लेंगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 16 Aug 2017 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कौशल और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद की ओर से 22 लाख रुपये स्वीकृत किया है। सब कुछ ठीक रहा तो इसे एक महीने में शुरू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर के लिए सक्षम बनाया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में 30 सीटें निर्धारित की हैं। इसे बाद में एआईसीटीई द्वारा अनुदान के साथ बढ़ाया भी जा सकता है। इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। विश्वविद्यालय में इसे तैयार करने की जिम्मेदारी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वासुदेव मल्होत्रा को सौंपी है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को खुद का बॉयोडाटा तैयार करना, कम्युनिकेशन स्किल्स तथा इंटरव्यू स्किल्स के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें अंग्रेजी लिखना और बोलना भी सिखाया जाएगा। छात्रों की स्किल को विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। मालूम हो कि हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सेमिनार तथा फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करने के लिए करीब 2.7 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार : इसे एक महीने में शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके बाद उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें