राजकीय विद्यालयों में लगेगी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी के विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी, जिससे छात्राएं मात्र एक रुपये में नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी। इस योजना का लाभ 40,000 से अधिक छात्राओं को मिलेगा, जिससे...

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। छात्राएं मात्र एक रुपये में सेनेटरी नैपकिन विद्यालय में ही प्राप्त कर सकेंगी। इसके लेकर टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योजना को हरी झंडी दी थी। इसके लगने से छात्राओं को माहवारी के दौरान आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्राएं माहवारी के दौरान मेडिकल स्टोर से सेनेटरी नैपकिन खरीदने में असहज महसूस करती हैं। इसके अलावा नैपकिन के स्थान पर कपड़े का प्रयोग करती है। हाईजीन का ध्यान नहीं रहने की वजह से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। छात्राओं को होने वाली बीमारियों से बचाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने सेनेटरी नैपकिन योजना लगाने की योजना तैयारी की थी। उस याेजना को अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। वहीं राजकीय विद्यालयों में मजूदरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाेगों की बच्चियां पढ़ती हैं। इनके अभिभावकों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह सेनेटरी नैपकिन खरीद सकें। बता दें कि स्मार्ट सिटी पांच से सात विद्यालयों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई भी हैं। उनका लाभ छात्राओं को मिल भी रहा है। 0ख्
नष्ट करने की भी मशीन लगेगी
छात्राओं को मात्र एक रुपये में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राएं नैपकिन को इधर-उधर न फेंके इसके लिए उसे नष्ट करने के लिए भी मशीन लगाई जाएगी। नैपकिन को मशीन में डालते हुए क्षण भर में नष्ट हो जाएगा। इस योजना का लाभ जिले की 40 हजार से अधिक छात्राओं को मिलेगा।
महिला अध्यापकों को बनाया जाएगा नोडल अधिकारी
सेनेटरी नैपकिन मशीन का दुरुपयोग न हो, इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में महिला अध्यापकों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। छात्राएं उनसे नैपकिन मांग सकेंगी। इसके अलावा महिला अध्यापक मशीन के मेंटेनेंस करवाने, नैपकिन मशीन लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित अध्यापक की होगी।
सरकार की यह एक अच्छी योजना है। इससे छात्राओं के माहवारी के दिनों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा छात्राओं में सेनेटरी नैपकिन को लेकर जागरूकता भी आएगी। वह अपने परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करेंगी।
-अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।