ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादतीन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

तीन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली डिवीजन के खतौली स्टेशन के पास पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी उतर जाने का असर फरीदाबाद स्टेशन पर भी दिखाई दिया। यहां रूकने वाली तीन ट्रेनों...

तीन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 20 Aug 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली डिवीजन के खतौली स्टेशन के पास पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी उतर जाने का असर फरीदाबाद स्टेशन पर भी दिखाई दिया। यहां रूकने वाली तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जबकि हरिद्वार-पूरी उत्काल कलिंग एक्सप्रेस को रविवार को रद्द किया है। खतौली स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस के पटरियों से उतरने के बाद रेलवे ने गोल्डन टेंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया है। यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत और वायां अंबाला होते हुए जाएगी। इसी तरह पुरी से बनकर चलकर चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस 22 अगस्त को दोबारा से बहाल होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें