Robbers Posing as Police Steal 1 Crore from Passenger on Delhi-Agra Highway पुलिस बताकर बदमाशों ने बस यात्री से एक करोड़ लूटे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRobbers Posing as Police Steal 1 Crore from Passenger on Delhi-Agra Highway

पुलिस बताकर बदमाशों ने बस यात्री से एक करोड़ लूटे

दिल्ली-आगरा हाईवे पर रविवार रात पांच बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर एक यात्री से एक करोड़ रुपये लूट लिए। बदमाशों ने यात्री को मारपीट कर सुनसान जगह छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 4 Aug 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस बताकर बदमाशों ने बस यात्री से एक करोड़ लूटे

पलवल, संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर रविवार रात पांच बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बस में सवार एक यात्री से एक करोड़ रुपये लूट लिए। बदमाशों ने मारपीट कर दो बैग छीने और पीड़ित को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के विजयपुरा निवासी रामप्रमेश्वर शर्मा गुवाहाटी के व्यापारी सुरेश कुमार अग्रवाल के लिए 25 साल से काम करते हैं। रविवार को वह वृंदावन में अपने मालिक की बेची गई जमीन की रकम लेने गए थे। वहां से उन्होंने कपिल देव उपाध्याय से एक करोड़ रुपये नकद लिए और दो बैगों में रखकर अपने साथी कैलाश अग्रवाल के साथ छटीकरा मोड़ तक पहुंचे।

वहां से उसने दिल्ली जा रही राजस्थान रोडवेज की बस पकड़ी। रात करीब 11 बजे जिला पलवल के गांव बघौला फ्लाईओवर के पास एक युवक बस में चढ़ा और खुद को पुलिसकर्मी बताया। कुछ दूरी पर मीरापुर मोड़ के पास एक और युवक बस में चढ़े और बस में गांजा तस्कर होने का ड्रामा रचकर शर्मा को घेर लिया। उन्होंने बैगों में गांजा होने का आरोप लगाया और विरोध करने पर मारपीट कर दो बैग और कपड़ों का बैग छीन लिया। बदमाश शर्मा को जबरन नीले रंग की गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह ले गए और मोबाइल भी छीन लिया। बाद में उन्हें छोड़कर फरार हो गए। शर्मा ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी ने बताया कि पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।