Robbers Attack Dairy Dealers in Faridabad Steal 12 000 दूध के कारोबारियों को ब्लेड मारकर नकदी लूटी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRobbers Attack Dairy Dealers in Faridabad Steal 12 000

दूध के कारोबारियों को ब्लेड मारकर नकदी लूटी

फरीदाबाद के सेक्टर-31 में रविवार तड़के दो दूध कारोबारी मनीष और सचिन पर बदमाशों ने ब्लेड और चाकू से हमला किया। हमलावरों ने 12,000 रुपये लूट लिए। दोनों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 31 Aug 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दूध के कारोबारियों को ब्लेड मारकर नकदी लूटी

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-31 में रविवार तड़के दूध के दो कारोबारी पर ब्लेड और चाकू से हमला कर बदमाशों ने करीब 12 हजार रुपये लूट लिए। घायलों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान भारत कालोनी निवासी मनीष और सचिन के रूप में हुई है। दोनों एक दुग्ध उत्पादक कंपनी के दूध वितरक व कारोबारी हैं। घायल मनीष ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे वह अपने साले सचिन के साथ आइएमटी स्थित प्लांट से दूध लेकर अलग-अलग जगहों पर बेचने जा रहे थे।

इस दौरान स्प्रिंग फील्ड कालोनी के पास कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। वह उन युवकों से रास्ता देने को कहने के लिए जैसे ही कार से उतरे, सभी उन पर ब्लेड, चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए सचिन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। सभी मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशाों ने उन्हें घायल कर पर्स लूट लिए। पर्स में करीब 12 हजार रुपये थे। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।