ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादरोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार

रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार

रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार आज भी रहेगी हड़ताल -गिरफ्तार प्रदर्शनकारी दो दिन के लिए पहुंचे नीमका जेल (न्यायिक हिरासत) -नेताओं के निलंबन व 720 निजी बसों के परमिट दिए जाने का...

रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार

आज भी रहेगी हड़ताल

-गिरफ्तार प्रदर्शनकारी दो दिन के लिए पहुंचे नीमका जेल (न्यायिक हिरासत)
-नेताओं के निलंबन व 720 निजी बसों के परमिट दिए जाने का...
1/ 2रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार आज भी रहेगी हड़ताल -गिरफ्तार प्रदर्शनकारी दो दिन के लिए पहुंचे नीमका जेल (न्यायिक हिरासत) -नेताओं के निलंबन व 720 निजी बसों के परमिट दिए जाने का...
रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार

आज भी रहेगी हड़ताल

-गिरफ्तार प्रदर्शनकारी दो दिन के लिए पहुंचे नीमका जेल (न्यायिक हिरासत)
-नेताओं के निलंबन व 720 निजी बसों के परमिट दिए जाने का...
2/ 2रोडवेज का चक्का जाम, 44 कर्मचाारियों को किया गिरफ्तार आज भी रहेगी हड़ताल -गिरफ्तार प्रदर्शनकारी दो दिन के लिए पहुंचे नीमका जेल (न्यायिक हिरासत) -नेताओं के निलंबन व 720 निजी बसों के परमिट दिए जाने का...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 16 Oct 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी नेताओं को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को भी रोडवेज बसों का चक्का जाम रहा। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल खुलवाने पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हरियाणा रोडवेज के 44 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर दो दिन की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया। इसकी वजह से बाकी कर्मचारी संगठनों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने पुलिस के कहने पर सिटी बस को सड़क पर उतारने वाले एक ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसके बाद संगठनों के कर्मचारियों ने सरकार ओर हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बसों का चक्का पूरी तरह जाम कर दिया। -------------------आज भी रहेगी रोडवेज की हड़तालहरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के आठ कर्मचारी नेताओं को संस्पेंड किए जाने के विरोध में हरियाणा रोडवेज की हड़ताल पूर्व घोषणा के तहत बुधवार को भी रहेगी। इसको सफल बनाने के लिए बाकी कर्मचारी संगठन भी रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में आ गए हैं। रोडवेज कर्मचारियों की गिरफ्तार के बाद उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारी मंगलवार देर शाम रणनीति बनाते रहे। इसके लिए सभी महकमों के कर्मचारी संगठनों से संपर्क किया गया। गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को एक बैठक कर करीब साढे़ तीन बजे बसों का चक्का जाम कर दिया। हालांकि प्रदेशस्तर पर मंगलवार व बुधवार को पहले ही हड़ताल घोषित थी। जो कि प्रदेश में 720 निजी बसों के विरोध में थी, लेकिन फरीदाबाद डिपो के कर्मचारियों के सस्पेंड होने के चलते मामला और गर्मा गया।--------------------सुबह पांच बजे पहुंच गए थे प्रदर्शनकारीमंगलवार सुबह करीब पांच-साढे पांच बजे जब कर्मचारी नेता प्रदर्शन करते हुए बसों को रूट पर नहीं उतरने दे रहे थे, तभी 44 प्रदर्शनकारियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया। जहां उन्हें डीसीपी राजेश कुमार के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत नीमका जेल भेज दिया गया। जिसकी पुष्टि डीसीपी राजेश कुमार ने की। न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले सरकारी अस्पताल के डॉ.अभिषेक ने सभी 44 कर्मचारियों का मेडिकल किया। ---------------------------अधिकारियेां ने शुरू की बसें, लेकिन अधिकतर नहीं पहुंची मंजिल प्रदर्शनकारियों के गिरफ्तार होने के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने विभिन्न रूटों पर करीब 40 बसों को उतार दिया। जिसमें आगरा, अलीगढ़, जयपुर सहित अन्य रूटों पर बसें चली गई, लेकिन अधिकतर बसें पुलिस लाइन में जाकर खड़ी हो गईं। बसों चलने की सूचना रोडवेज सहित विभिन्न विभागों में आग की तरह फैल गई। करीब एक घंटे बाद नगर निगम प्रशासन सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बस अड्डे आगे आकर डेरा जमाते हुए नारे बाजी करनी शुरू कर दी। इस कारण एक बार फिर बसें रूट पर उतरनी बंद हो गई। ------------------------बस चलाने को लेकर बस चालक की पिटाई बस चालक परमानन्द करीब साढे़ दस बजे वॉल्वों बस को नेशनल हाईवे पर बस अड्डे के सामने चला रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियेां ने उसे बस चलाते देखा। जिस पर उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए बस चालक परमानन्द की पिटाई कर दी। आखिर वह बस को मौके पर छोड़कर भाग गया। आखिर बस को अन्य चालक कुलदीप बस अड्डे में लेकर आया। -----------------छावनी बना रहा बस अड्डा :प्रदेशस्तरीय हड़ताल की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह करीब तीन बजे एसीपी तिगांव अमन यादव, एसीपी शहर बलवीर सिंह, ट्रेनी एसीपी अशेाक कुमार सहित अधिकतर थानों की पुलिस भोर में ही बस अड्डे पर जमा हो गई। इधर, बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम राजेश कुमार देर शाम तक मौके पर डटे रहे। बहरहाल, मंगलवार को पूरे दिन सैकड़ों की तादाद में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे। ---------------------ये कर्मचारी गिरफ्तार हुए तेजपाल, अनिल, अजब सिंह, सोनू, रूपचंद, जयभगवान, लाला राम,सतीश कुमार, राजबीर, शाहिद, मोहन, शाकिर हुसैन, लियाकत अली, मुखराम, नरेश शास्त्री, विरेंद्र, जुबैर, नाजिम, सहजाद, जयपाल, महेश चंद, मोती राम, कुरताज, प्रदीप, बलेशर, राजपाल, सुरेश, अनिल, महीपाल, रमेश चंद, हमीर, राजसिंह, बिजेंद्र, कर्मचंद, रामखिलाड़ी, राजकुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, दिगम्बर, जितेंद्र पाल, यशपाल, विरेंद्र, रविंद्र व रामआसरे ----------------------------यात्रियों की परेशानी यामीन-फरीदाबाद घूमने आए हैं। अब परिवार सहित अलीगढ़ जाना है। बस नही मिल रही है। आखिर यह हड़ताल कब तक खुलेगी। परेशानी हो रही है। अनिल: त्यौहार के लिए सामान लेने दिल्ली जाना है, बस नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। रोज-राजे की हड़ताल ने परेशान किया हुआ है। महेंद्र : राजस्थान से आया हूं और सर्विस पर गुरुग्राम जाना है। बस की रोज हड़ताल क्यों हो जाती है? सरकार को इस मामले सोचना चाहिए। राहुल सिंह: गुरूग्राम जाना है। बस नहीं मिल रही है। एक घंटे से परेशान हूं, अब कैसे जाऊ पता नहीं चल रहा है। सवाईमाधोपुर राजस्थान से आया हूं। त्योहारी सीजन में हड़ताल होने से खासी परेशानी हो रही है। ---------------------किस समय क्या हुआ सुबह -4 बजे प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन शुरू हुआसुबह-6 बजे प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार सुबह-6 बजकर 15 मिनट पर बसें निकलनी हुई शुरू सुबह-10 बजकर 24 मिनट पर बस ड्राइवर को पीटा सुबह-10 बजकर 30 मिनट पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी बस अड्डे पर पहुंचे, किया चक्का जाम शाम -तीन बजकर 30 मिनट पर पुलिस लाइन में गिरफ्तार कर्मचारियों का हुआ मेडिकल शाम-करीब चार बजे दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेजे ---------------------------शहर की सफाई व्यवस्था रही चौपट रोडवेज के प्रदर्शनकारियों को हवालात में लेते ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। इस कारण उन्होंने शहर में सफाई के लिए कोई झाडू नहीं उठाई। नालियां भी साफ नहंी हुई। बाजार में जगह-जगह कूड़े ढेर लग गए। इस कारण शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।---------------भूपेंद्र सिंह, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज: बसों को चलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को तैयार किया जा रहा है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।---------------सुभाष लांबा, प्रदेश महासचिव, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा: रोडवेज की हड़ताल रहेगी। सभी महकमों के कर्मचारी कामकाज छोड़कर सुबह बस अड्डे पहुंचेगे। किसी सूरत में बसें नहीं चलने दी जाएंगी।--------------------अगस्त माह में तीन दिन रही हड़ताल :अगस्त माह में तीन बार रोडवेज का चक्का जाम रहा। इस कारण जहां सरकार को नुकसान होता है, वहीं यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 7 अगस्त व 23-24 अगस्त को हड़ताल किए जाने को लेकर यात्री काफी परेशान रहे। इससे पहले 20-21 सितंबर को कर्मचारी नेताओं ने भूख हडृ़ताल की। हड़ताल जैसा ही माहौल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें