Road Safety Meeting in Palwal Strict Actions Against Traffic Violations धुंध में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए साइन बोर्ड-रिफलेक्टर लगाए अधिकारी: डॉ. हरीश वशिष्ठ, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRoad Safety Meeting in Palwal Strict Actions Against Traffic Violations

धुंध में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए साइन बोर्ड-रिफलेक्टर लगाए अधिकारी: डॉ. हरीश वशिष्ठ

पलवल में लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित वाहन नीति पर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 27 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
धुंध में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए साइन बोर्ड-रिफलेक्टर लगाए अधिकारी: डॉ. हरीश वशिष्ठ

पलवल। लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। धुंध व सर्दी में इसकी जरुरत और बढ़ जाती है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके चालान करें। धुंध के मद्देनजर निर्धारित स्थानों पर साइन बोर्ड के साथ-साथ रिफलेक्टर टेप व मार्किंग करवाएं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में विभाग अपने स्तर पर निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करें। सड़क दुर्घटना की संभावित लोकेशन की पहचान करें। उक्त स्थानों पर भविष्य में सड़क दुर्घटनाएं ना हों, इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए भी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के सतत प्रयास जारी हैं, जिसमें लोगों को भी जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। शहरों के सभी प्रवेश व निकास प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई लगाई जाएं। जिन मार्गों औ अंडरपास, फ्लाईओवर आदि के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही हैं। वहां साइन बोर्ड व अन्य जरुरी व्यवस्था की जाए।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के करें चालान

डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएं। इसके अलावा ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए। जिससे लोग सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।

एक वर्ष में 5759 चालान किए

डीसी ने बताया कि पुलिस प्रशासन व जिला परिवहन विभाग की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सड़कों पर अवैध रुप से खड़े वाहनों, नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के चालान किए गए। वर्ष 2024 में बिना हेलमेट के 80, बिना हेल्मेट के दो, बिना सीटी बेल्ट के 22, गलत पार्किंग के 1074, रांग साइड ड्राइविंग के 389, ड्रंकन ड्राइव के 8 चालान, अन्य यातायात ऑफेंस से संबंधित 4184 चालन सहित कुल 5759 चालान किए गए। संबंधित विभाग द्वारा नवंबर 2024 के दौरान 700 चालान करते हुए करीब 24 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया, वहीं करीब 30 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त करने के लिए कार्रवाई जारी है।

विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने स्कूल संचालकों स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, एसीयूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।