समाधान शिविर में 20 शिकायतों का निपटारा हुआ
पलवल में आयोजित समाधान शिविर में 32 में से 20 शिकायतों का निपटारा किया गया। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार ने बताया कि होडल में 16 शिकायतों में से 12 और पलवल लघु सचिवालय में 13 में से 5 का समाधान किया गया।...

पलवल। जिला सचिवालय के सभागार में मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में 32 शिकायतों में से 20 का निपटारा कर दिया गया। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि होडल में 16 शिकायतों में से 12 का समाधान हुआ। हथीन में तीन शिकायतें आईं। इन सभी का मौके पर भी समाधान कर दिया गया। इसी प्रकार पलवल लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में कुल 13 शिकायतें आईं, जिनमें पांच शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।