स्मार्ट सिटी में सोसाइटी से लेकर बाजार तक गणतंत्र दिवस
फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न आरडब्ल्यूए और शिक्षण संस्थानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। लोग अपने परिवारों के साथ मस्ती करते हुए दिन का आनंद लेते रहे। सामाजिक...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में गणतंत्र दिवस दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रेटर फरीदाबाद के अलावा विभिन्न आरडब्ल्यूए द्वारा गणतंत्र दिवस में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस अवकाश का दिन होने के चलते लोगों ने पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताया। लोगों ने टाउन पार्क में अपने परिवार के साथ खूब मस्ती की। वहीं शॉपिंग मॉल में भी भीड़ देखने को मिली। वहीं शाम ढलते ही बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। सामाजिक संस्थाओं ने गणतंत्र दिवस मनाया फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन मार्केट नंबर पांच में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। संस्था के संस्थापक पूर्व मंत्री एसी चौधरी की अध्यक्षता में संस्था के प्रधान गुलशन सहगल ने ध्वजारोहण किया। संस्था के महासचिव मुकेश मल्होत्रा द्वारा मंच संचालन किया। संस्था के सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, ब्यूटीशियन सेंटर और कमल की टीम के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर रोटेरियन ओम प्रकाश के कार्यालय में उद्योगपति रोटेरियन एचके बतरा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उपस्थित लोगा ने देश भक्ति गीत गाए। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान रोटेरियन डॉ विक्रम दुआ व रोटेरियन अनिल राहत ने देश की आजादी और उसके बाद संविधान निर्माण के संघर्षाें को दर्शाया। वहीं गांव अटाली से स्थित सैनी धर्मशाला में 97 वर्षीय बदले राम सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधान जीतमल सैनी ने गणतंत्र दिवस बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों और अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।
शिक्षण संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम स्थित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह में अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने झंडारोहण किया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने तिरंगा ध्वज फहराया और होमगार्ड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि गणतंत्र प्रत्येक नागरिक को न्याय और समानता देता है। वहीं केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर गीता यादव ने विद्यालय के छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जेसी बोस विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा फहराया और सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में आयोजित समारोह में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान गवर्निंग बॉडी देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज महासचिव गर्वनिंग बॉडी एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में आयोजित गणतंत्र दिवस होनहार छात्रा काजल नरवत द्वारा झंडा फहराया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बहादुरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच चौधरी रविंद्र सिंह बांकुरा ने ध्वजारोहण किया। मंच संचालन वीएलडीए डॉक्टर राजबेल देशवाल ने किया। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रीगढ़ (फिरोजपुर झिरका) में गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नजम, भाषण,नाटक आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच जहान खान व एसएमसी प्रधान मुकर्रम हुसैन शामिल हुए। राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली आयोजित गणतंत्र दिवस में प्राचार्य अर्चना वर्मा ने तिरंगा ध्वज फहराया। वहीं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने हिस्सा लिया। बल्लभगढ़ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही। यह पुरस्कार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को महाकुंभ मेले की थीम पर आयोजित परफॉरमेंस देकर मिला। इस कार्यक्रम में विधायक मूलचंद शर्मा एवं बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे ।
आरडब्ल्यूए द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-19 ने सामुदायिक भवन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। प्रधान सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर झंडा फहराया। कार्यक्रम में मंच का संचालन वीरेंद्र यादव ने किया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सेक्टर-21सी आरडब्ल्यूए ने गणतंत्र दिवस समारोह सामुदायिक केंद्र में निवासियों साथ बड़े धूमधाम से मनाया। प्रधान महेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य निवासियों ने अपने विचार रखे। वहीं आरडब्ल्यूए इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पॉकेट-ए और बी द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।