ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्नातकोत्तर दाखिले के लिए 28 जून तक कराएं पंजीकरण

स्नातकोत्तर दाखिले के लिए 28 जून तक कराएं पंजीकरण

-केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षाओं का दौर खत्म -3 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में शनिवार को केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत...

स्नातकोत्तर दाखिले के लिए 28 जून तक कराएं पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 24 Jun 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षाओं का दौर खत्म -3 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में शनिवार को केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत गणित तथा भौतिकी विषयों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक गणित-एमएससी-मैथमेटिक्स, मैथमेटिक्स विद कंप्यूटर साइंस की प्रवेश परीक्षा हुई थी। वहीं दोपहल को ढाई से 4 बजे तक एमएससी-फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। सातों विश्वविद्यालयों के लिए होंगे दाखिले बीएस सिंधु ने बताया कि एमडीयू की ओर से स्नातकोत्तर के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं। इसके तहत साइंस विषयों के लिए प्रदेश के सातों विश्वविद्यालयों में दाखिले होंगे। इनमें एमडीयू, कुरूक्षेत्र विवि, सीडीएलयू, बीपीएसएमवी, आईजीयू, सीआरएसयू और सीबबीएलयू शामिल हैं। इन परीक्षाओं के परिणाम छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल <ँ३३स्र२://ेि४ूीी2017.३ँ्रल्ल'ंिे्र२२्रङ्मल्ल.्रल्ल> पर देख सकते हैं। पात्र छात्र 28 जून तक कराएं पंजीकरण एमडीयू प्रवक्ता ने बताया कि परिणाम प्राप्त करने पर पात्र अभ्यर्थी को दाखिला पोर्टल पर काउंसलिंग के लिए 28 जून तक पंजीकरण कराना होगा। साथ ही पांच सौ रुपये काउंसलिंग शुल्क जमा कराना होगा। साथ ही चॉयस ऑफ सब्जेक्ट और यूनिवर्सिटी का नाम भी 28 जून तक देना होगा। दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग 3 जुलाई को होगी। सीटें खाली रहने पर दूसरी काउंसलिंग 7 जुलाई को तथा तीसरी काउंसलिंग 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके बाद भी सीटें रहीं तो 15 और 18 जुलाई को इंस्टीट्यूट लेवल पर काउंसलिंग होगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें