ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादराशनकार्ड अब ऑनलाइन बनेंगे

राशनकार्ड अब ऑनलाइन बनेंगे

अच्छी खबर-1 डिजिटल अब एक छत के नीचे ऑनलाइन मिलेंगी 531 सेवाएं -अब ऑनलाइन बनेंगा राशन कार्ड, पेंशन और प्रमाण पत्र आदि -पहले 221 सेवाएं आनलाइन मिल रही थी -अंत्योदय सुविधा केंद्रों का किया गया विस्तार...

राशनकार्ड अब ऑनलाइन बनेंगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 13 Dec 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की 531 सेवाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं। लोगों को एक छत के नीचे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत अंत्योदय सुविधा केंद्रों का विस्तार करके लोगों को एक छत के नीचे ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें किसी प्रकार शिकायत या सुझाव के लिए एक हेल्पलाइन नंबर18002000023 भी जारी किया गया है। राशन कार्ड, पेंशन और किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सुविधा केंद्र में या फिर घर बैठे विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में गुरुवार को उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने इसकी शुरुआत की है। किसी भी सरकार योजना का लाभ या जानकारी अंतोदय सरल केंद्र पर उपलब्ध है। अभी तक करीब 221 सेवाएं ऑनलाइन थी, अब इन्हें बढ़ाकर 531 किया गया है। इन सभी सेवाओं के लिए घर बैठकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है। इन केंद्रों पर वाहन पंजीकरण, लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र व राजस्व विभाग के सभी कार्यों की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आपकी बेटी- हमारी बेटी, राशन कार्ड बनवाने व उससे जुड़े अन्य कार्यों विवाह शगुन योजना आदि सेवाओं का लाभ इन केंद्रों पर मिलने लगा है। अन्य सेवाओं और योजनाओं को भी ऑनलाइन करने का काम तेजी से चल रहा है। इन सुविधाओं की विशेषता है कि आवेदन करने के बाद आवेदक अपने आवेदन की अपनी आईडी से कभी ट्रैक कर सकता है। पता लग जाएगा कि आवेदन की स्थिति क्या है? इससे नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने होंगे। बार-बार सरकारी सेवा व योजनाओं के लाभ पर चल रही कार्रवाई के बारे में जाने की आवश्यकता नहीं है। इससे ने केवल समय की बचत होती है, बल्कि आने जाने में खर्च होने वाला धन भी नागरिकों का बचता है। जो लोग कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं करते हैं, वे लोग उपमंडल स्तर पर या फिर जिला स्तर पर शुरू किए गए अंत्योदय सरल केंद्रों पर जाकर इस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। तहसीलों में भी शुरू किए गए अंत्योदय सरल केंद्र जिला स्तर पर अंतोदय भवन सेक्टर 15 ए पुराना एडीसी कार्यालय में स्थापित किया गया है। जबकि सेक्टर 12 लघु सचिवालय में एक केंद्र शुरू किया गया है। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर बल्लभगढ़ के तहसील कार्यालय और बड़खल के तहसील कार्यालय में भी अंत्योदय सरल केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां पर लोगों को सरकार की सभी सेवाएं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन मिल सकेगा। मेवला महाराजपुर में 50 बेड का अस्पताल बनेगाफरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददातामेवला-महाराजपुर सेक्टर-45 में 50 बिस्तर क्षमता वाले सरकारी अस्पताल (सामूदायिक केंद्र) का निर्माण कार्य अगले महीने जनवरी में शुरू हो जाएगा। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है और पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसकी निविदाएं तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी हैं। इस अस्पताल के बनने से शहर के उत्तर-पश्चिम इलाके की करीब तीन लाख की आबादी को सुविधा होगी। दिल्ली सीमा से सटे इलाकों में घनी आबदी के लिए कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। ऐसे में लोग इलाज के लिए नजदीक दिल्ली जाते हैं या फिर बादशाहखान जिला राजकीय नागरिक अस्पताल में आते हैं। यह अस्पताल सेक्टर-45 में खाली पड़ी करीब साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा। इसमें तीन चार बड़े हॉल और करीब 10 कमरे बनेंगे। इसके प्रशासनिक ब्लॉक भी होगा। प्रयोगशाला के लिए हॉल बनेगें। दरअसल, मेवला महाराजपुर गांव केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पैतृक गांव है। उन्होंने गांव के लोगों की मांग पर स्वयं मुख्यमंत्री मनोहरलाल से इस अस्पताल की मांग की थी, मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा में इसकी घोषणा की थी। लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था। बीते दिनों हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कब्जाई जमीन यहां मिल गई है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई थी, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति देते हुए जमीन का तबादला भी स्वास्थ्य विभाग को कर दिया गया। अब पीडब्ल्यूडी इस पर भवन तैयार करेगा। मेवला महाराजपुर समेत दर्जन भर कॉलोनियों के लोगों को अभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिल्ली या फिर फरीदाबाद में दूर तक जाना पड़ता है। लोगों की काफी समय से मांग थी कि नजदीक ही स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब स्वास्थ्य केंद्र बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। -------------राहुल सिंह, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी: मेवला महाराजपुर में बनने वाले अस्पताल का निर्माण कार्य अगले महीने शुरू करने की पूरी कोशिश है। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण पूरा होने पर इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें