होडल के बाजारों में अतिक्रमण से लोग परेशान
होडल शहर के बाजारों में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे तख्त रखकर रास्ते को बाधित कर दिया है। नगर परिषद की लापरवाही के कारण प्रशासन...

पलवल/होडल, संवाददाता । नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते होडल शहर के बाजारों में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। अतिक्रमण के कारण लगे जाम में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। शहर के मुख्य बाजार में तो ऐसी कोई भी गली नहीं है कि जहां दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों ने अतिक्रमण नहीं किया हो। बाजार में लगातार होते जा रहे अतिक्रमण से लगता है कि जैसे शहर में प्रशासन नाम की कोई ताकत ही नहीं है । होडल के बाजार के अधिकतर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे तख्त रखे हुए हैं जिससे अतिक्रमण हो रहा है ।
दूर दराज के क्षेत्रों से खरीदारी करने के लिए आने वाले आम लोगों को जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पडता है। शहर के मुख्य बाजार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बाबू जगजीवन चौक तक तो ऐसा लगता है कि शायद यहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की हद ही पार की हुई है। नगर परिषद की लापरवाह कार्यशैली के चलते यहां के दुकानदारों ने रास्ते में अतिक्रमण करने की होड लगी रहती है। शहर के विभिन्न बाजारों,चौराहों व अन्य स्थानों पर किए जा रहे दुकानदारों और रेहड़ी वालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के मामले में प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है , सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। विभागीय अधिकारी भी दबे मुंह राजनीतिक दबाव होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लेते हैं। जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इन स्थानों पर परेशानी शहर के गांधी चौक से लेकर भरत मिलाप चौक, सर्राफा बाजार, मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी,स्टेट बैंक के निकट,हसनपुर चौक,अग्रसेन चौक, पुरानी अनाज मंडी, पुरानी तहसील रोड, खटीक वाडा से गोडोता चौक, नानक डेरी रोड,पुनहाना चौक,हसनपुर चौक, अग्रवाल भवन के आसपास, राजीव गांधी चौक से हसनपुर चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ है। उक्त जगहों पर किए गए अतिक्रमण के कारण यहां आए दिन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। मामले में नगर परिषद चेयरमैन ने कहा कि अतिक्रमण के मामले में नगर परिषद द्वारा समय समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान के सामने तख्त लगाया हुआ है तो उसके खिलाफ पालिका एक्ट के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। बाजार के दुकानदार एक सप्ताह के अंदर स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा परिषद प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




