ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी

एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी

अपराध जांच शाखा की कई टीमों ने एटीएम को उखाड़कर ले जाने के मामले में नूहं जिले के कई इलाकों में छापेमारी की है। पुलिस को हालांकि अभी कोई खास कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह...

एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 07 Oct 2018 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्रवाई -पुलिस का दावा , जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश-कई स्थानों पर की है पुलिस ने छापेमारी फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाताअपराध जांच शाखा की कई टीमों ने एटीएम को उखाड़कर ले जाने के मामले में नूहं जिले के कई इलाकों में छापेमारी की है। पुलिस को हालांकि अभी कोई खास कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। अपराध जांच शाखा की कई टीमें इस गिरोह के पीछे लगी हैं। टीमों ने तावड़ू, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना आदि इलाकों में दबिश दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुखबिरों से सूचना मिलने के आधार पर यह छापेमारी चल रही है। छापेमारी से पुलिस को बदमाशों के नजदीक पहुंचने में कामयाबी तो मिली है। मगर, अभी सफलता दूर है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी भी शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि यह बड़ा मामला है। अभी गिरोह की पहचान का काम चल रहा है। एटीएम उखाड़ने के दौरान मौके पर 10 बदमाश थे। जबकि षड्यंत्र में तीन-चार बदमाश थे। डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। जैसे ही कोई गिरफ्तारी होगी तो उस बारे में बताया जाएगा। क्या था मामला: 30 सितंबर की रात को पिकअप सवार बदमाश चाचा चौक से एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़कर फरार हो गए थे। इस एटीएम में 12 लाख 15 हजार रुपये रुखे हुए थे। --पुलिस पर गोली चलाने वालों का प्रयास नहींफरीदाबाद। सेक्टर-25 में अपराध जांच शाखा सेक्टर-56 की टीम पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे बदमाशों में से पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने इस मामले में जलालुद्दीन नाम के बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तीन दिन पहले इस गिरोह ने पुलिस पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास भी किया था। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की भी तलाश चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें