कार सवार हमलावरों ने भूपानी थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में घुसकर वहां मौजूद युवकों पर कुल्हाडी, तलवार, रॉड व डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने जमकर मारपीट की और कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीते रविवार की शाम को हुई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटला भूपानी के रहने वाले नवीन बैंसला ने बताया कि वह प्राॅपटीर् डीलिंग का काम करते हैं। 21 फरवरी की शाम करीब 5 बजे वह अपने भाई जितेन्द्र व एक अन्य युवक नरेन्द्र बैंसला के साथ कार्यालय में थे। तभी सफेद रंग की एक कार वहां आकर रुकी। आरोप है कि उसमें सवार हमलावरों ने कार्यालय में घुसकर उन्हें मारना शुरू कर दिया। इस हमले में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में हमलावरों सुमित, अमित, पवन समेत करीब सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।