
बस मेट्रो पिलर से टकराई, बस चालक समेत दो घायल
संक्षेप: बल्लभगढ़ में नेशनल हाइवे पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी के पास एक निजी बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक और एक रेहड़ीचालक घायल हो गए। पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से बस चालक को बाहर निकाला और...
बल्लभगढ़, संवाददाता। नेशनल हाइवे पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी के पास रविवार दोपहर एक निजी बस मेट्रो के पिलर से जा टकरा गई। बस का अगला हिस्सा पिलर में धंस गया। हादसे में बस चालक फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को हाइड्रा के्रन से खिचवाने के बाद घायल बस चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला। हादसे में एक रेहड़ीचालक भी घायल हो गया। हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ट्रैफिक पुलिस के हवलदार कैलाश के अनुसार, ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। घटना स्थल से करीब 300 मीटर पहले ही वह एक कार और बाइक सवार को टक्कर मारते-मारते बचा था, बावजूद उसके भी वह बस को तेज चलाता रहा।

पहले दीवार से टकराई फिर पिलर से बस जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के कट पर पहुंची, पहले उसने सड़क किनारे यूटर्न लेने वाली दीवार से टक्कर मारी और फिर सीधे उल्टे हाथ पर बने मेट्रो के पिलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पिलर में दब गया और चालक वहीं फंस गया। मौके पर पहुंची सेक्टर-7 पुलिस चौकी टीम ने सबइंस्पेक्टर सुरेश निगरानी में हाइड्रा के्रन की मदद से बस के हिस्से को हटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। सबइंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसके पैर में फैक्चर हुआ है। उसे तुरंत सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेट्रो पिलर के पास छोले-कुलचे की रेहड़ी लगाने वाला भूदेव नाम का व्यक्ति भी बस की चपेट में आ गया। बस के पिलर से टकराने के दौरान उसका ठेला पलट गया और वह घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




