पृथला की सड़कें जल्द बनेंगी
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र के साढ़े आठ करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ...

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र के साढ़े आठ करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों से नारियल तोड़वाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही यह सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी। इससे हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियतें मिलेगी। विधायक ने सीकरी से हरफला 3.09 करोड़ (1.9 किमी) चौड़ीकरण, हरफला से मोहला 2. 42 करोड़ (2.2 किमी), हरफली से सेहराला 1.32 करोड़ (3 किमी), खंदावली से भनकपुर 1.17 करोड़ (2.3 किमी) चौड़ीकरण तथा जवा से घाघोंट 51 लाख (1.3 किमी) सड़कों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में लोगों ने विधायक नयनपाल रावत का पगड़ी बांधकर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वर्ष 2023 विकास को समर्पित है, इस साल में वह क्षेत्र में इतना विकास करवाएंगे कि अगली पिछली सभी कोर कसर पूरी कर दी जाएगी। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, टिपर चंद शर्मा, सरपंच विवेक, चंदरपाल चैयरमेन, अजय डागर सरपंच, सीडी शर्मा, बिज्जू नम्बरदार, सहाबुद्दीन, विजय लोहिया जिला परिषद् चेयरमैन चंदरपाल ब्लॉक समिति चेयरमैन, सोहेब सरपंच, निशार पूर्व सरपंच, बसरूद्दीन, कमरल, लाला खान, जुह्रिददीन, कर्मबीर डागर, गुलशन सरपंच, अजय डागर सरपंच, सुरेश सरपंच, नरेश सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
