Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPrisoner Escapes from Neemka Jail Using Fraudulent Bail Scheme
एक जैसे नाम का फायदा उठाकर दूसरा कैदी हुआ जेल से फरार

एक जैसे नाम का फायदा उठाकर दूसरा कैदी हुआ जेल से फरार

संक्षेप: फरीदाबाद के नीमका जेल में एक विचाराधीन कैदी ने जमानत लेकर फरार होने के लिए झांसा दिया। उसके नाम से मिलता-जुलता दूसरा कैदी नितेश कुमार ने उसकी जमानत को अपना बताकर जेल से भाग निकला। यह घटना 26 मई को...

Fri, 30 May 2025 12:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। नीमका जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी झांसा देकर किसी और को मिली जमानत को अपना बताकर फरार हो गया। दोनों कैदियों का नाम एक जैसा ही था। आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत करीब चार साल से जेल में बंद था। सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार फरार होने वाले विचाराधीन कैदी की पहचान मूलरूप से बिहार के पटना जिला अंतर्गत थाना पाली गंज गांव कल्याणपुर निवासी नीतिश कुमार पांडे के रूप में हुई है। वह राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वह साल-2021 में सेक्टर-58 थाना में पॉक्सो और अन्य धाराओं में दर्ज एक मुकदमे के तहत विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। जेल अधीक्षक की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 25 मई को ओल्ड फरीदाबाद के शास्त्री कॉलोनी निवासी नितेश कुमार पुत्र रविन्द्र ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस ने मारपीट आदि के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 26 मई को उसे अदालत से जमानत मिल गई लेकिन जेल में पॉक्सो एक्ट में बंद उसके नाम से मिलता-जुलता दूसरा आरोपी नीतिश कुमार पुत्र रविन्द्र उसके (नितेश) की जमानत को अपना बताकर और जेल अधिकारियों को झांसा देकर जमानत पर रिहा होने में सफल रहा। पुलिस दबिश दे रही आरोपी 26 मई को जेल से फरार हो गया। तुरंत बल्लभगढ़ सदर थाना की पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार रात जेल अधीक्षक की ओर से शिकायत मिलने के बाद बल्लभगढ़ सदर थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया। एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। मिलीभगत की आशंका सूत्रों के अनुसार विचाराधीन कैदी के झांसा देकर भागने के मामले में जेल प्रशासन भी अपने स्तर से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश है कि इसमें जेल के प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी की तो मिलीभगत नहीं है। आशंका है कि मिलीभगत से कैदी झांसा देकर जेल से भागा होगा।