ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू

अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू

भिवानी/ फरीदाबाद । वरिष्ठ संवाददाता हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी 2019 में शनिवार और रविवार को किया जाएगा। परीक्षा के दौरान नकल और किसी भी अप्रिय घटनओं को रोकने के लिए कमेटी बनाने का...

अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 29 Dec 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी में शनिवार और रविवार को किया जाएगा। परीक्षा के दौरान नकल और किसी भी अप्रिय घटनओं को रोकने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के अलावा किसी भी चीज को ले जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। इसके साथ कई हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिससे परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यह जानकारी शनिवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रेसनोट जारी कर दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें बोर्ड के सचिव कैप्टन मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। इसमें जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी होंगे। नियंत्रण कक्ष के लिए नियुक्त अधिकारी मुख्यालय से सीधा संपर्क में रहेंगे। परीक्षा की रिपोर्ट तुरंत तैयार कर मुख्यालय में बने नियंत्रण कक्ष को भेजा जाएगा। परीक्षा के दौरान अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है, तो उसकी सूचना तुरंत मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को देना होगा। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी, कैमरा मैन, बॉयोमैट्रिक हाजिरी और सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्रतिनिधियों का बोर्ड की ओर से पहचान-पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सहायक उड़दस्ता बोर्ड की ओर से गठित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान प्रत्येक उड़नदस्तों को 30 मिनट तक एक केंद्र पर रुकना होगा। परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगातार विडियोग्राफी होगी। उन्होंने बताया कि नेत्रहीन और अशक्त अभ्यर्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से 50 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी केवल ब्लैक और ब्ल्यू बॉल पेन तथा रंगीन प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), सत्यापित रंगीन फोटो तथा पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। हेल्पलाइन नबर : 01664-254301, 254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सअप नबर 8816840349।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें