ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादआवेदन के बाद कॉलेजों में दाखिले की तैयारी

आवेदन के बाद कॉलेजों में दाखिले की तैयारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दाखिले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्य कॉलेजों के लिए करीब 34 हजार आवेदन हुए...

आवेदन के बाद कॉलेजों में दाखिले की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 01 Jul 2017 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दाखिले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्य कॉलेजों के लिए करीब 34 हजार आवेदन हुए हैं। अब एक तरफ जहां छात्र आवेदन प्रक्रिया के बाद मेरिट सूची जारी होने के इंतजार में हैं, वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में दाखिले के लिए तैयारियां की जा रही हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बार केंद्रीयकृत प्रक्रिया के तहत दाखिले जारी हैं। प्रदेशभर के कॉलेजों में राज्य सरकार के आदेशों पर निदेशालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अब ऑनलाइन ही मेरिट सूची जारी की जाएगी। कॉलेजों में कुल 8600 सीटें हैं। इनके लिए चार गुना ज्यादा आवेदन मिले हैं। निदेशालय की ओर से अब फॉर्म की छंटनी का काम शुरू हो चुका है। अंतिम दिन हुए ढाई हजार से ज्यादा आवेदन : उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से आवेदन के लिए 30 जून को रात 12 बजे तक का समय दिया गया था। अंतिम दिन सभी कॉलेजों में ढाई हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया। गुरुवार को आवेदकों की संख्या करीब 31 हजार थी, वहीं शुक्रवार को अंतिम दिन रात 12 बजे तक ये आंकड़ा करीब 34 हजार तक पहुंच गया। शाम पांच बजे से रात 12 बजे के बीच तकरीबन 5 सौ छात्रों ने आवेदन किया। कॉलेजों में जाकर ले सकते हैं दाखिला संबंधी जानकारी : अब कॉलेजों में आवेदन का दौर थम चुका है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पांच जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। इसके बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे। दाखिला संबंधी तमाम जानकारी के लिए छात्र कॉलेजों में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। कॉलेजों ने छात्रों की मदद के लिए मे आई हेल्प यू और काउंसलिंग सेंटर शुरू किए हैं, वहीं वेबसाइट पर भी सूचना अपडेट की जाएगी। नकदी और मोबाइल वॉलेट से भी भर सकेंगे फीस : दाखिले के समय फीस का भुगतान ई-चालान से ही किया जाएगा। दाखिला लेने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच के बाद फीस ली जाएगी। इसके लिए कॉलेज ऑनलाइन ई-चालान जनरेट करेंगे। फीस भरने के लिए छात्र नेट बैंकिंग, पेटीएम, मोबिक्विक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक में जाकर ग्राहक सेवा केंद्रों पर पर भी भुगतान कर सकेंगे। अनुसूचित जाति के छात्र नहीं देंगे कोई शुल्क : वार्षिक आय ढाई लाख से कम वाले अनुसूचित जाति (एससी) छात्र पंजीकरण शुल्क, ट्यूशन फीस, गेम्स, यूनियन, लाइब्रेरी, मैगजीन, मेडिकल, परीक्षा आदि फंड या शुल्क नहीं देंगे, लेकिन छात्रों को दाखिले के दौरान जाति और आय प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। कॉलेज उच्चतर शिक्षा विभाग के पास पूरी जानकारी भेजेंगे, इसके बाद शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी जरूरी सूचना : डॉ. गजराज सिंह, प्राचार्य, राजकीय महिला कॉलेज: कॉलेज में सबसे ज्यादा आवेदन बीकॉम के लिए आए हैं। अब मेरिट सूची आने के बाद दाखिले शुरू होंगे। छात्रों के लिए कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर सभी जरूरी सूचनाएं लगाई जाएंगी। दाखिले से पहले जरूरी दस्तावेज करें तैयार : कमला चौधरी, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी गुजरान: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मेरिट सूची आने का इंतजार है। जरूरी है कि छात्र दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पहले दस्तावेज जुटा लें। दाखिले के दौरान छात्र किश्तों में भी फीस भर सकेंगे। ----------------- कॉलेजों में 30 जून रात बारह बजे तक हुए कुल आवेदनों पर एक नजर कॉलेज सीटें शाम 5 बजे तक रात 12 बजे तक नेहरू कॉलेज 2560 14262 14603 डीएवी 1700 6027 6027 दयानंद 1540 4900 4900 अग्रवाल 1920 5289 5289 महिला 640 2283 2346 खेड़ी गुजरान 240 445 474 --------------------- आंकड़ों पर एक नजर - 8600 सीटें हैं कुल कॉलेजों में - 34 हजार करीब हुए हैं आवेदन - 03 जुलाई तक होगी फॉर्म की छंटनी - 05 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट सूची - 10 जुलाई को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची - 13 जुलाई को जारी होगी तीसरी मेरिट सूची - 15 जुलाई से शुरू होगा शिक्षण कार्य - ----------------------------- शहर में स्थित कॉलेज - राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर-16 - पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16 - राजकीय कॉलेज, खेड़ी गुजरान - राजकीय कॉलेज, तिगांव - डीएवी शताब्दी कॉलेज, एनएच-3 - केएल मेहता दयानंद कॉलेज, एनएच-3 - अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ - सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल - जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें