ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादतेज रफ्तार कार की टक्कर से चेकिंग कर रहा सिपाही घायल

तेज रफ्तार कार की टक्कर से चेकिंग कर रहा सिपाही घायल

गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने तेज रफ्तार वाहनों की जांच कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी। जिससे...

तेज रफ्तार कार की टक्कर से चेकिंग कर रहा सिपाही घायल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 25 Sep 2018 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने तेज रफ्तार वाहनों की जांच कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी। इससे सिपाही की छाती और हाथ में चोट लग गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डबुआ थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर खेमचंद की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। ट्रैफिक पुलिस की टीम गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक कार को रोका भी हुआ था। इसी दौरान एक और कार तेज रफ्तार में आती हुई दिखी। पुलिसकर्मियों ने चालक को रुकने का संकेत किया। मगर, चालक ने कार को नहीं रोका। उसने सीधे वहां खड़ी कार में टक्कर मार दी। फिर सिपाही को भी टक्कर दे मारी। जिससे सिपाही राजेश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अभिनव को तुरंत काबू कर लिया। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ट्रैफिक थाना एसएचओ हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक और उसकी कार को तुरंत पाली पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें