ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादतीन घंटे तक कार्रवाई के लिए भटकी रही गैंगरेप की पीड़िता

तीन घंटे तक कार्रवाई के लिए भटकी रही गैंगरेप की पीड़िता

तीन घंटे तक कार्रवाई के लिए भटकी रही गैंगरेप की पीड़िता -पुलिसिया कार्रवाई समय पर होती तो आरोपियों को किया जा सकता था काबू -पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए किया एसआईटी का गठन -पुलिस अधीक्षक...

तीन घंटे तक कार्रवाई के लिए भटकी रही गैंगरेप की पीड़िता
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 19 Sep 2018 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ रात में तीन घंटे तक भटकती रही। सीमा विवाद को लेकर कभी उनको चौकी भेजा जा रहा था तो कभी आईएमटी पुलिस थाने। आखिर में मंगलवार आधी रात के बाद महिला थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने उसके सहकर्मी दोस्त पर आरोपियों के साथ शामिल होने का शक जाहिर किया है। पुलिस जहां आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं सहकर्मी दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है।---------------यह है मामला : सेक्टर-3 में 21 साल की एक युवती कई साल से परिवार के साथ रहती है। यह परिवार किराये पर रहता है। युवती बल्लभगढ़ स्थित एक कंपनी में काम करती है। उसके साथ आदर्श नगर का एक युवक भी काम करता है। दोनों एक दूसरे को भलिभांति जानते हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी से घर पहुंचने के बाद युवती ने खाना खाया और सेक्टर-तीन में ही घूमने निकल गई। रात के करीब साढ़े आठ बजे थे, तभी बाइक पर सवार आदर्श नगर निवासी व उसका सहकर्मी दोस्त उसके पास आकर रुका। वह उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैनाल के पास ले गया, जहां दोनों बाइक खड़ी कर बातचीत करने लगे। इसी बीच करीब दस मिनट बाद चार युवक मौके पर आ धमके। जिन्होंने दोनों को काबू कर लिया। इसके बाद चारों में से तीन युवकों ने लड़की के दोस्त को मारपीट कर बंधक बना लिया। इसके बाद एक युवक युवती को जबरन झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच एक के बाद एक सभी युवकों ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद चारों युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, वहीं दूसरी ओर पीड़िता अपने सहकर्मी दोस्त के साथ अपने घर पहुंच गई, जहां उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। ------------------------सीमा विवाद को लेकर भटकाती रही पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता अपने परिजनों के साथ करीब 11 बजे सेक्टर-तीन पुलिस चौकी पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी लेते हुए क्षेत्र का हवाला भेजते हुए बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है। उसके बाद पीड़ित परिवार के साथ आईएमटी सदर थाना पहुंची, जहां से उन्हें बल्लभगढ़ महिला थाना में भेज दिया। काफी समय तक पूछताछ के बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल बल्लभगढ़ लाया गया। जहां महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण पीड़िता को मेडिकल के लिए बी.के अस्पताल ले जाया गया। आखिर देर रात के बाद पीड़िता का मेडिकल हुआ और चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। -------------------------पुलिस अधीक्षक घटनास्थल व महिला थाने पहुंचे : पुलिस अधीक्षक अमिताभ ढिल्लो घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को करीब पोने बारह बजे घटना स्थल पहुंच गए। इसके बाद करीब 12 बजे अधीक्षक महिला थाना बल्लभगढ़ पहुंच गए, जहां उन्होंने डीसीपी, एसीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ इस मामले में करीब दो घंटे तक गहन चर्चा की। इस मामले एसीपी बलबीर की अध्यक्ष्ता में एसआईटी का गठन किया जा चुका है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि घटना स्थल से उन्हें अहम सुराग लगे हैं। जिसे चलते वह आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी खुलासा कि पीड़िता के सहकर्मी से भी पूछताछ जारी है, हालांकि उसकी अवश्य ही पिटाई हुई है। ---------------------बलबीर सिंह, एसीपी बल्लभगढ़ : पीड़िता अपने साथी के साथ सेक्टर-तीन की पुलिस चौकी पहुंची। जहां से उसे महिला थाने भेज दिया गया था। इसके अलावा पीड़िता कहीं नहीं गई थी। मामला संवेदनशील होने की वजह से इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें