Police Arrests Third Accused in Deepak Murder Case in Palwal दीपक हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Arrests Third Accused in Deepak Murder Case in Palwal

दीपक हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पलवल के सुजवाड़ी गांव में दीपक की हत्या मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। दीपक की हत्या 12 सितंबर को हुई थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 16 Sep 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
दीपक हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पलवल। सुजवाड़ी गांव निवासी दीपक की हत्या मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नवनीत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सदर नरेंद्र खटाना ने बताया कि गठित टीम ने फरार चल रहे आरोपी नवनीत निवासी नवाबगंज, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। नवनीत गांव में शराब का ठेका चलाता था और वारदात की रात साथियों के साथ मिलकर दीपक पर हमला किया था। मामले की शिकायत मृतक के चाचा नेत्रपाल ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को दीपक का गांव बस अड्डे पर राजू नामक युवक से झगड़ा हुआ था।

इसी रंजिश में 12 सितंबर की रात राजू, नंदलाल और नवनीत ने दीपक के घर घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया। राजू और नंदलाल को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। अब तीसरे आरोपी नवनीत को भी अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।